हापुड़ में भीषण सड़क हादसा
ग्रामीणों ने तालाब में कार देखकर बाहर निकाला
हादसे मे चार लोगो की मौत
(उत्तरप्रदेश डेस्क) दिल्ली से सटे यूपी के हापुड़ इलाके में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त पेश आया जब तीव्र गति से आ रही एक कार बेकाबू होकर तालाब में जा घुसी. कार में सवार लोग गाजियाबाद की तरफ से बुलंदशहर जा रहे थे. घटना हापुड़ के कपूरपुर थाना इलाके में घटी. मरने वाले चारों लोगों की पहचान कर ली गई है.मृतकों की पहचान समाना गांव के रहने वाले राहुल, हारुन, शौकीन और मूलरूप से बुलंदशहर जनपद और फिलहाल गांव ककराना में रहने वाले अरुण के रूप में हुई है। सभी गाजियाबाद के वेदांता फार्म हाउस में पार्किंग की ठेकेदार का काम करते थे।
घटना की जानकारी ग्रामीणों को गुरुवार सुबह हुई, जब उन्होंने तालाब में कार के पहिए देखें. ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने कार को बाहर निकाला, जिसमें चारों युवकों के शव बरामद हुए. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कई घंटे तक शवों को उठने नहीं दिया और डीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद हापुड़ डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा कर शांत किया.
ग्रामीणों ने मांग की कि तालाब में अब से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. तालाब के पास रेलिंग लगाई जाए और मृतक युवकों के परिजनों को सरकार मुआवजा दे. डीएम ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण माने. हालांकि दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में गम का माहौल है. हजारों लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हुई. मृतकों के परिवारों में मातम छाया हुआ है.
घटना के वक्त चारों लोग गाजियाबाद से घर वापिस लौट रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही सबसे पहले पास ही स्थित गांव के लोग मदद के लिए पहुंचे थे. सूचना मिलने पर जब तक पुलिस पहुंची तब तक देर हो चुकी थी. पुलिस को अंदेशा है कि देर तक पानी में डूबे रहने और तुरंत मदद न मिलने के चलते चारों की मौत हुई है. हालांकि मौत की सही वजह पोस्टमॉर्टम के बाद पता चलेगी. चारों शवों का पंचनामा करके उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्च्यूरी भिजवा दिया गया है.