केरल में कार की ट्रक से हुई टक्कर
भीषण सड़क हादसे में 5 युवकों की मौत
रोड एक्सीडेंट नेशनल हाईवे पर रात करीब 1:30 बजे हुआ
(नेशनल डेस्क) केरल के अलाप्पुझा जिले में अंबालाप्पुझा के पास तिरुवनंतपुरम की ओर जा रहे एक ट्रक से एक कार की टक्कर होने से 5 युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि उनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, जिस कार में वे यात्रा कर रहे थे, वह अंबालाप्पुझा के पास तिरुवनंतपुरम की ओर जा रहे एक लॉरी से टकरा गई।
पुलिस ने बताया कि ये रोड एक्सीडेंट राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात हुआ. ये भीषण रोड एक्सीडेंट नेशनल हाईवे पर रात करीब 1:30 बजे हुआ. सड़क हादसे का शिकार होने वालों की पहचान प्रसाद, शिजू, अमल, सचिन और सुमोद के रूप में हुई है.इन लोगों की कार तिरुवनंतपुरम की ओर जा रही थी, तभी आंध्र प्रदेश से अलप्पुझा जा रहे चावल से लदे एक ट्रक से उनकी टक्कर हो गई.
अंबालाप्पुझा पुलिस के मुताबिक कार में सवार पांच लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. कुछ खबरों में ये भी कहा गया है कि हादसे के शिकार हुए सभी युवक तिरुवनंतपुरम में इसरो की कैंटीन में काम करते थे. मरने वालों में से चार तिरुवनंतपुरम के मूल निवासी थे जबकि एक कोल्लम का रहने वाला था. मृतकों के शवों को अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. ट्रक के ड्राइवर और उसके सहायक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.