कार्यशाला का आयोजन मिश्र भवन चौराहा सिविल लाइंस में किया गया
कार्यशाला के मुख्य अतिथि विधायक शहर उत्तरी प्रयागराज हर्षवर्धन बाजपेई रहे
सड़क जागरूकता में लोगों से सहयोग की अपील
प्रयागराज। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रविवार को ऑटो रिक्शा ,ई-रिक्शा ,साइकिल रिक्शा, बस व टैक्सी चालकों को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु मिश्र भवन चौराहा सिविल लाइंस प्रयागराज में कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
ये भी पढ़ें:-प्रयागराज: मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में मनाया गया 13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि विधायक शहर उत्तरी प्रयागराज हर्षवर्धन बाजपेई जी ने सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। माननीय विधायक जी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में पूरे भारतवर्ष में प्रतिवर्ष डेढ़ लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हो जाती है ,जो किसी भी आतंकी घटना से बहुत ही ज्यादा होती है ।
यदि कोई आतंकवादी घटना में इतने लोगों की अगर मृत्यु होती तो इससे पूरे विश्व में सालों बहस चलेगी। जबकि इतने लोगों की मृत्यु हो जाने के बावजूद यह आम जनता में अभी भी चर्चा का विषय नहीं है इसे जन जन तक पहुंचाने हेतु यह कार्यशाला का आयोजन किया गया। मैं अपील करता हूं कि आप सड़क सुरक्षा नियमों का न केवल पालन करेंगे बल्कि अपने घर में ,अपने मोहल्ले में, अपने शहर में सभी लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करेंगे।
इस अवसर पर एआरटीओ प्रवर्तन सुरेश कुमार मौर्य ने बताया की यह सड़क सुरक्षा माह 5 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 तक चलाए जाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है कि सड़क दुर्घटनाओं में जो मृत्यु का प्रतिशत है उसको आधा करना है। यह न केवल परिवहन विभाग का मामला है बल्कि यह सभी लोगों के सहयोग का मामला है।
सभी लोगों के सहयोग से ही सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। इस कार्यशाला में रखुनाथ द्विवेदी उपाध्यक्ष टेंपो टैक्सी यूनियन,रमाकांत रावत जी महामंत्री टैक्सी टेंपो यूनियन ,पीटीओ विक्रांत सिंह एवं ऑटो रिक्शा बस चालक परिचालक वाहन स्वामी उपस्थित रहे।