Breaking News

IND vs NZ 2nd T20: भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, सूर्या के चौके से एक गेंद शेष रहते जीती इंडिया

  • भारत ने न्यूजीलैंड को हराया

  • सीरींज 1-1 से बराबर

  • निर्णायक और सीरीज का आखिरी मुकाबला एक फरवरी को

लखनऊ। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम पहला टी20 21 रन से हार गई थी, लेकिन दूसरा मैच छह विकेट से जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 99 रन बनाए। 100 रन के लक्ष्य को भारत ने एक गेंद रहते हासिल किया।

ये भी पढ़ें:-Hockey World Cup: जर्मनी ने पेनल्टी शूटआउट में बेल्जियम को हराया, तीसरी बार जीता खिताब

भारत ने दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 99 रन बनाए थे। हालांकि यह कीवी टीम का भारत के खिलाफ टी20 में अब तक का सबसे कम स्कोर था। जवाब में टीम इंडिया ने एक गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर टार्गेट चेस कर लिया।

सूर्यकुमार यादव ने भारतीय पारी के 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर मैच जिताया। इस जीत के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर हो गई है। निर्णायक और सीरीज का आखिरी मुकाबला एक फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:-U19 Women’s T20 World Cup Final: भारत ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को हराकर जीता विश्वकप कप का खिताब

About Sakshi Singh

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …