Breaking News

जनता के लिए आज से खुलेगा अमृत उद्यान, मुगल गार्डन से अमृत उद्यान बना,दर्शक अग्रिम स्लॉट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं

  • अमृत उद्यान 31 जनवरी से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा

  • ऐतिहासिक मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया था

  • दर्शक अग्रिम स्लॉट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं

(नेशनल डेस्क) राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान 31 जनवरी से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसके साथ ही उद्यान उत्सव 2023 का उद्घाटन कर दिया। सरकार ने शनिवार को ऐतिहासिक मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया था। इस उद्यान को साल में एक बार जनता के लिए खोला जाता है।

अमृत उद्यान जनता के लिए 31 जनवरी से 26 मार्च तक खुला रहेगा.

राष्ट्रपति भवन की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि अमृत उद्यान जनता के लिए 31 जनवरी से 26 मार्च तक खुला रहेगा, जहां लोग सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक यहां घूम सकते हैं. साथ ही यह भी बताया गया कि उद्यान 28 मार्च से 31 मार्च तक विशिष्ट श्रेणी के लोगों के लिए खुलेगा.इसके तहत किसानों के लिए 28 मार्च को, दिव्यांगों के लिए 29 सेना व अर्धसैनिक बलों व पुलिसकर्मियों के लिए 30 और 31 मार्च को महिलाओं व स्वयं सहायता समूह की जनजातीय महिलाओं के लिए खुलेगा। पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियों के कार्यकाल के दौरान यहां हर्बल-1, हर्बल-2, टेक्टाइल गार्डन, बोंसाई गार्डन और आरोग्य वनम जैसे उद्यान विकसित किए गए।

इसके तहत किसानों के लिए 28 मार्च को, 29 मार्च को दिव्यांगों के लिए, 30 मार्च को सेना व अर्धसैनिक बलों व पुलिसकर्मियों के लिए और 31 मार्च को महिलाओं एवं स्वयं सहायता समूह की जनजातीय महिलाओं के खुलेगा. बता दें कि पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियों के कार्यकाल के वक्त यहां हर्बल-1, हर्बल-2, टेक्टाइल गार्डन, बोंसाई गार्डन और आरोग्य वनम जैसे उद्यान विकसित किये गए. बीते शनिवार को केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया था. इस उद्यान को साल में एक बार जनता के लिए खोला जाता है.

बता दें, राष्ट्रपति भवन स्थित गार्डन में आम लोगों को एंट्री के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी. अगर आप अमृत उद्यान घूमना चाहते हैं तो राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बता दें, 28 मार्च से 31 मार्च तक राष्ट्रपति भवन के गार्डन के दरवाजे खास लोगों के लिए खोले जाएंगे. नीचे देखें किन लोगों को मिलेगी 28 से 31 मार्च तक राष्ट्रपति गार्डन घूमने की इजाजत.

अमृत उद्यान देखने की इच्छा रखने वाले दर्शक अपना स्लॉट ऑनलाइन पहले से बुक करा सकते हैं। यह बुकिंग https://rashtrapatisachivalaya.gov.in या https://rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx पर की जा सकती है।

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …