पटना में पार्किंग को लेकर छिड़ा विवाद जारी
पीड़ित ने आरोपी के घर, गोदाम में लगाई आग
भीड़ को कंट्रोल करने के लिए करनी पड़ी फायरिंग
Bihar Desk: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को पार्किंग को लेकर छिड़ा विवाद हिंसक रूख अख्तियार कर चुका है। सोमवार को भी इस मामले को लेकर इलाके में तनाव बना रहा है। पीड़ित गुट के लोगों ने जमकर उपद्रव मचाया। सुबह-सुबह मुख्य आरोपी बच्चा राय के भाई उमेश राय के घर, गोदाम एवं विवाह भवन को आग के हवाले कर दिया गया। जिसके बाद से इलाके में अफरातफरी मची हुई है।
भीड़ को कंट्रोल करने के लिए करनी पड़ी फायरिंग
आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे जब पीड़ित पक्ष रविवार की घटना में मारे गए दो युवकों का अंतिम संस्कार कर घर लौट रहा था, तब एक फिर हिंसा भड़क उठी। भीड़ में शामिल पीड़ित पक्ष के लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव करना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फायरिंग का सहारा लेना पड़ा।
पुलिस फायरिंग के बाद भीड़ वहां से तितर-बितर हुई । इलाके में अब भी तनाव का माहौल व्यापत है। दुकानें बंद है और लोग घरों के अंदर दुबके हुए हैं। सड़कों पर पुलिस के जवान रायफल और लाठी-डंडे लेकर मुस्तैद हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पार्किंग को लेकर झगड़ा तो बस एक बहाना है। असल लड़ाई जमीन के उस टुकड़े को लेकर है जिसकी कीमत करोड़ में है।