भोपाल: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पुलवामा आतंकी हमले को ‘दुर्घटना’ बताकर एक बार फिर विवाद को हवा दे दी है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘हमें हमारी सेना पर उनकी बहादुरी पर गर्व है व सम्पूर्ण विश्वास है। सेना में मैंने मेरे अनेकों परिचित व निकट के रिश्तेदारों को देखा है किस प्रकार वे अपने परिवारों को छोड़ कर हमारी सुरक्षा करते हैं। हम उनका सम्मान करते हैं। किन्तु पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गई “Air Strike” के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है। जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है’। पूर्व मुख्यमंत्री का यह ट्वीट सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
किन्तु पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गयी “Air Strike” के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 5, 2019