उबर ने भारत में की ऑटो किराया सर्विस की शुरुआत
बेंगलुरु, दिल्ली एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और पुणे में उपलब्ध है ये सर्विस
इस सर्विस से यात्री ऑटो और उसके ड्राइवर को कई घंटों के लिए बुक कर सकते
नेशनल डेस्क: कोरोना काल में लोगों को सुविधाएं देने के लिए कैब सर्विस देने वाली उबर कंपनी ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, उबर ने बुधवार को भारत में ऑटो किराया सर्विस की शुरुआत की है, जो डिमांड के आधार पर सातों दिन और 24 घंटे उपलब्ध होगी। कंपनी का कहना है कि, यह सर्विस इस समय बेंगलुरु, दिल्ली एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और पुणे में उपलब्ध है।
कंपनी ने अपने जारी बयान में कहा कि, इस सर्विस के जरिए यात्री ऑटो और उसके ड्राइवर को कई घंटों के लिए बुक कर सकते हैं और यात्रा के दौरान उन्हें कई जगह रुकने की छूट होगी। कहा गया है कि, 1 घंटे या 10 किलोमीटर के पैकेज के लिए कीमत 169 रुपए से शुरू हैं, और इसे अधिकतम 08 घंटे के लिए बुक किया जा सकता है।
तो वहीं उबर इंडिया और दक्षिण एशिया के मार्किट प्लेस एवं कैटगरीज प्रमुख नीतिश भूषण ने कहा कि यह भारत में पहला इनोवेटिव प्रयास है और टैक्नोलॉजी को ड्राइवर और सवारी दोनों के लिए किस प्रकार बेहतर इस्तेमाल कर लाभदायक बनाया जा सकता है इसका बेहतर उदाहरण है।