मुख्तार अंसारी के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई
एलडीए ने मुख्तार अंसारी के बेटों की दो इमारतों को गिरा दिया
अंसारी के बेटों ने शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर दो मंजिला इमारत बनाई थी
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्तार अंसारी के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एलडीए ने गुरुवार सुबह राजधानी के डालीबाग में बने मुख्तार अंसारी के बेटों की दो इमारतों को गिरा दिया। इस काम में 20 से अधिक जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया गया। साथ ही इस दौरान लगभग ढाई सौ से अधिक पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
एलडीए ने इन इमारतों को गिराने का आदेश 11 अगस्त को ही दिया था। इमारतों को गिराने की कार्रवाई गुरुवार सुबह शुरू हुई। मौके पर मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास और उमर अंसारी के टावर पर झड़प भी हो गई। इसके बाद बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर भगाया।
बता दें, मुख्तार अंसारी के बेटों ने शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर दो मंजिला इमारत बना ली थी। एलडीए की संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने बताया कि नगर विकास अधिनियम की धारा 27 के तहत ये कार्रवाई की गई है। मुख्तार अंसारी की छवि दबंग माफिया के तौर पर है। अंसारी पूर्वांचल की मऊ सदर विधानसभा सीट से विधायक हैं।Police