Breaking News

NEET EXAM 2020: पाकिस्तान के तीन हिंदू बच्चों ने किया NEET के लिए अप्लाई, अब है सिर्फ वीजा का इंतजार

  • पाकिस्तान के सिंध से 3 बच्चों ने NEET 2020 के लिये किया अप्लाई
  • पाकिस्तान के इन बच्चों को एडमिट कार्ड मिल गया है
  • अब तीनों बच्चो को वीजा का इंतजार है

नेशनल डेस्क: NEET की परीक्षा नजदीक है। देश के विभिन्न हिस्सों के साथ राजस्थान में भी 13 सितंबर को NEET का एग्जाम होगा। NEET के परीक्षा के लिए लाखों कैंडिडेट में फॉर्म भरा है। देश के कई कोनों से कैंडिडेट इस एग्जाम को देने आएंगे। नीट 2020 के Exam खास है क्योंकि इस बार पाकिस्तान के सिंध से भी 3 बच्चों ने एग्जाम के लिए अप्लाई किया है। बता दें, इन बच्चों ने एनआरआई (NRI) कोटे से आवेदन किया है। पाकिस्तान के इन बच्चों के नाम पुष्पा कुमारी, महेश कुमार और अनिता कुमारी है।

पाकिस्तान से आवेदन करने वाले इन बच्चों को एडमिट कार्ड तो मिल चुका है। लेकिन 13 सितम्बर को परीक्षा होनी है।और इन्हे अभी तक वीजा नहीं मिला है। अगर इन्हें अर्जेंट बेसिस पर वीजा मिलता है। तब यह बच्चे नीट की परीक्षा जोधपुर में आकर देंगे।

इस मामले में, विदेश मंत्रालय सभी दस्तावेजों की जांच में व्यस्त है और जोधपुर प्रशासन भी वीजा प्राप्त करवाने की कोशिश कर रहा है। ये तीनों बच्चे पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रहने वाले हैं।

About Misbah Khanam

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …