दिल्ली में डेंगू से निजात के लिए शुरू हुआ खास अभियान
’10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट हर रविवार डेंगू पर वार ‘है मिशन
सीएम केजरीवाल व अन्य नेताओं ने की अभियान की शुरूआत
नेशनल डेस्क: दिल्ली सरकार आज यानी रविवार से डेंगू के खिलाफ ’10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट हर रविवार डेंगू पर वार’ अभियान की शुरुआत कर रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी रविवार को अपने आवास पर साफ सफाई करके इस अभियान की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान के जरिए हम दिल्ली को डेंगू और चिकनगुनिया से हमेशा के लिए निजात दिलाना चाहते हैं। दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, विधायक और अधिकारी भी हर रविवार को अपने घर में अभियान चलाएंगे। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से सुबह 10:00 बजे 10 मिनट 10 हफ्ते के अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। ताकि दिल्ली को डेंगू मुक्त बनाया जा सके।
Read More Stories
- शौविक की गिरफ्तारी पर सामने आया रिया चक्रवर्ती के पिता का पहला बयान, कहा- बधाई हो भारत
- मिरांडा और शोविक से पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे, अब होगी रिया की गिरफ्तारी !
हर साल डेंगू के सबसे ज्यादा मामले 1 सितंबर से 1 नवंबर के बीच आते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम दिल्ली में डेंगू के खिलाफ अगले 10 हफ्ते तक चलने वाली लड़ाई शुरु कर रहे हैं। हर रविवार सुबह 10: 00 बजे 10 मिनट के लिए हमें अपने-अपने घर पर यह देखना है कि कहीं साफ पानी इकट्ठा तो नहीं है। जैसे गमला, कूलर, फूलदान इन सभी को अच्छे से चेक करना है। अगर कहीं पर भी पानी जमा है तो उसे उड़ेल दें या तेल या पेट्रोल डाल दें।
- Good News: UP के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, इस वजह से पहुंचा Top-10 में
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अचानक पहुंचे ईरान, चीन और पाकिस्तान के मंसूबों पर फिरेगा पानी