राजनाथ सिंह ने मायावती और अखिलेश यादव पर साधा निशाना
कहा- यूपी को न बुआ चाहिए, न बबुआ चाहिए, सिर्फ बाबा चाहिए
पीएम मोदी और सीएम योगी पर साधा निशाना
यूपी डेस्क: रक्षा मंत्री और भाजपा के काशी क्षेत्र के बूथ प्रभारी राजनाथ सिंह ने बसपा अध्यक्ष मायावती और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश को न बुआ (मायावती) और न बबुआ (अखिलेश यादव) चाहिए, राज्य को सिर्फ बाबा (योगी आदित्यनाथ) चाहिए। रक्षा मंत्री ने शनिवार को टीडी कालेज में काशी क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। आगे कहा”उत्तर प्रदेश को न बुआ (मायावती) चाहिए न बबुआ (अखिलेश यादव) चाहिए, सिर्फ बाबा (योगी आदित्यनाथ) चाहिए।”
पीएम मोदी सीएम योगी को सराहा
बता दें, 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा और सपा के गठबंधन के बाद बसपा प्रमुख मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की जोड़ी को’बुआ-बबुआ’का नाम मिला था। सिंह ने कहा”आप तो जानते ही हैं कि योगी जी कितने बड़े बल्लेबाज हैं, जिस दिन सोशल मीडिया में योगी जी के कंधे पर मोदी जी के हाथ रखी तस्वी्र आई थी, तब जानते हैं कि मोदी जी ने क्या कहा था- योगी जी आप चिंता मत करिये, आप धड़ाधड़ बैटिंग करते जाइए।”
Read More Stories
CM योगी विरोधी दलों पर बरसे, कहा- इनकी बातों में ना आना, ये गिरगिट की तरह बदलते हैं रंग
लालू प्रसाद यादव की अचानक बिगड़ी तबीयत, AIIMS में कराया गया भर्ती