लखनऊ एयरपोर्ट पर हथियारों का जखीरा बरामद
कस्टम विभाग ने एक यात्री को किया गिरफ्तार
एयरगन, टेलीस्कोपिक साइट्स, आर्म एसेसरीज बरामद
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलात हाथ लगी है। कस्टम विभाग की टीम ने एयरपोर्ट पर दुबई से आए एक यात्री को 10 एयरगन के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से लाखों रुपए के हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। आरोपी यात्री के पास से एयरगन, टेलीस्कोपिक साइट्स और आर्म एसेसरीज बरामद की गई है। एयरगन और अन्य सामान को जब्त कर जांच के लिए भेजा गया है। माना जा रहा है कि इन एयरगन और हथियार की कीमत 20,54,000 रुपए होगी। कस्टम विभाग ने इसकी सूचना पुलिस के साथ इंटेलिजेंस को भी दी है।
यह भी पढ़ें: रायबरेली सड़क हादसे पर सीएम योगी और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जताया शोक, घायलों का समुचित इलाज करने के दिए निर्देश
एयर इंडिया एक्सप्रेस की इंटरनेशनल उड़ान आइएक्स-194 लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरी थी। यहां विदेश से आने वाले यात्री कस्टम व अन्य प्रक्रिया के बाद बाहर निकल रहे थे। इस बीच कस्टम की टीम की नजर एक यात्री पर पड़ी। यह यात्री हाथ में बैग लेकर ग्रीन चैनल से गुजरने का प्रयास कर रहा था। कस्टम टीम ने यात्री को ग्रीन चैनल पर ही रोक लिया। जब उससे पूछताछ और तलाशी ली गई तो उसके पास से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ।
यूपी-उत्तराखंड के कस्टम कमिश्नर वेद प्रकाश शुक्ला के मुताबिक, यात्री को संदेह के आधार पर रोका गया था। विदेश से आने वालों के पास यदि कोई कीमती या प्रतिबंधित सामान है तो इसका घोषणापत्र भरना होता है। बिना इसे भरे यात्री ग्रीन चैनल से निकल रहा था। यात्री के पास बरामद 10 एयरगन के वैध दस्तावेज या लाइसेंस नहीं मिला। बरामद सामान की कुल कीमत करीब 20 लाख 54 हजार रुपये है। ऐसे में कस्टम एक्ट, बैगेज रूल्स और आर्म्स रूल्स के तहत उसे गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आर्थिक अपराध के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। वहीं आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Kanwar Yatra 2022 : जानिए कांवड़ यात्रा का क्या है महत्व और इतिहास