Breaking News

देश में हर तरफ केवल अभिनंदन, हुए रवाना

दिल्ली: विंग कमांडर अभिनंदन की आज वतन वापसी हो रही है। पूरे देश को उनका इंतजार है। संभवत: वाघा बार्डर से पाकिस्तान उन्हें भारत भेजे। वर्धमान बचपन के दिनों से ही शांत स्वभाव के रहे हैं। स्कूल के समय से ही वह अपने दोस्तों के बीच अपनी दिलेरी के लिए जाने जाते थे। मालूम हो कि अभिनंदन ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई बेंगलुरु में डीआरडीओ के पास स्थित केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई की है। इसके बाद 12 तक की पढ़ाई उन्होंने बेंगलुरु में की है। अभिनंदन काफी दिलेर हैं। उम्मीद है कि वह जल्द ही भारत में होंगे। अभिनंदन सौम्य स्वभाव वाले व्यक्ति हैं। अभिनंदन को करीब से जानने वाले बताते हैं कि उन्होंने अपनी स्कूल के समय की मित्र तन्वी मारवाह से ही शादी की है। दोनों पांचवीं कक्षा से एक-दूसरे को जानते थे। हालांकि बहुत ही कम लोगों को इस बात के बारे में मालूम था कि दोनों के बीच प्यार का रिश्ता भी है। दोनों ने कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी की डिग्री भी एकसाथ हासिल की थी।

About admin

Check Also

उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर खनिजों की आसान उपलब्धता की गारंटी दी जानी चाहिए।

खनन निदेशक माला श्रीवास्तव ने मुरादाबाद के खनन क्षेत्रों का निरीक्षण किया! निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उ.प …