शीतकालीन सत्र की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित,
राष्ट्रगान के दौरान अबिदुर रहमान खड़े नहीं हुए,
सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा,
(पटना) बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। सदन के अंदर कांग्रेस विधायक अबिदुर रहमान खड़े नहीं हुए। बीजेपी ने इनके ऊपर राष्ट्रदोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
मंगलवार को बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई. पांच दिनों तक चलने वाले इस सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा. शीतकालीन सत्र की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई. इस दौरान कांग्रेस विधायक अबिदुर रहमान राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े नहीं हुए. इसके बाद बीजेपी ने इसका विरोध किया और कांग्रेस विधायक के ऊपर राष्ट्रदोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की. इधर खड़े नहीं होने पर कांग्रेस विधायक अबिदुर रहमान ने सदन को बताया कि उनके पैर में दर्द था,हालांकि कुछ ही देर बाद शोक प्रस्ताव के वक्त वह खड़े हो गए.भारतीय जनता पार्टीीसे लेकर ए आई एम आई एम तक ने इसे गलत बताया है,
इसके पहले सदन के बाहर बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। विधानसभा के बाहर जय श्री राम और हर-हर महादेव के नारे भी लगे।विधानसभा के अंदर जय श्रीराम और जय भीम के नारे लगे। भाजपा के सभी विधायकों ने भगवा गमछा पहन कर आए हैं।