Breaking News

गो फर्स्ट के बाद अब इंडिगो फ्लाइट में बवाल,बिहार जा रही इंडिगो फ्लाइट में छेड़छाड़,

  • गो फर्स्ट की फ्लाइट में एयर होस्टेस से बदसलूकी

  • दिल्ली से बिहार के लिए उड़ान भरी थी फ्लाइट

  • इंडिगो के अधिकारियों ने पुलिस से लिखित शिकायत की

(नेशनल डेस्क) दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट में कुछ यात्रियों ने जमकर हंगामा किया।यात्रियों पर शराब के नशे में एयर होस्टेस से छेड़छाड़ और हंगामा करते हुए विमान कैप्टन के साथ मारपीट का आरोप है। इंडिगो की जिस फ्लाइट में यह घटना हुई, वह दिल्ली से पटना आ रही थी। घटना बीती रविवार रात की है। मामले में एयरपोर्ट पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 इंडिगो फ्लाइट में बवाल

सभी आरोपी शराब के नशे में धुत्त होकर इंडिगो की फ्लाइट 6E-6383 पर सवार हुए थे. फ्लाइट पटना में रात के 10 बजे लैंड हुई थी. तीनों आरोपियों के नाम नितिन, रोहित और पिंटू है. पटना में फ्लाइट लैंड होते ही एयरपोर्ट के अंदर ही नितिन और रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीआईएसएफ ने दोनों को पकड़कर एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया है. वहीं पिंटू मौके से फरार हो गया है. नितिन और रोहित का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराया गया है. टेस्ट में शराब पीने की पुष्टि की गई है. तीनों आरोपी बिहार के वैशाली के रहने वाले है.

इंडिगो फ्लाइट में बवाल- India TV Hindi

घटना के संबंध में इंडिगो के अधिकारियों ने पुलिस से लिखित शिकायत की है. उनसे एयरपोर्ट थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि फ्लाइट दिल्ली से बिहार के लिए उड़ान भरी तो आरोपियों ने अचानक ही हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे को देखते हुए एयर होस्टेस उन्हें समझाने गई. लेकिन, आरोपी उसके साथ भी अभद्रता करने लगे. वहीं, विमान के पायलट से भी मारपीट की. इसके बाद विमान के पायलट ने फोन कर संबंधित अधिकारियों को इसके बारे में सूचना दी.

बताया जा रहा है कि घटना में शामिल फरार तीसरे व्यक्ति की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है. फ्लाइट में सफर कर रहे अन्य यात्रियों से भी बात की जाएगी. साथ ही इस संबंध में फ्लाइट के पायलट से जानकारी ली गई है. दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इससे पहले बीते साल 26 नवंबर 2022 को फ्लाइट में दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था। न्यूयॉर्क से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 102 में महिला बिजनेस क्लास में सफर कर रही थीं। आरोप है कि लंच के बाद लाइट्स बंद थी, तभी आरोपी शंकर मिश्रा ने बुजुर्ग महिला की सीट के पास आकर उनके ऊपर पेशाब कर दी थी। महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी को 42 दिन बाद गिरफ्तार किया गया।

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …