अग्निपथ के विरोध के चलते कई ट्रेन रद्द
35 लाख से अधिक धनराशि की गई रिफंड
रेलवे स्टेशन पर भारी सुरक्षा बल तैनात
प्रयागराज: सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नई योजना अग्निपथ को लेकर बिहार, यूपी समेत देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कई जगह रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। इसके चलते रेलवे को भारी संख्या में ट्रेनों को पूरी तरह से या आंशिक तौर पर रद्द करना पड़ा है। इसके चलते यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही रेलवे को टिकट का रिफंड भी वापस करना पड़ रहा है।
प्रयागराज मंडल की बात करें तो पिछले 2 दिनों के भीतर 5900 टिकट निरस्त किए जा चुके हैं। जो प्रयागराज के साथ ही अलग-अलग स्टेशनों के रिजर्वेशन काउंटर से जुड़े हैं। इसकी अनुमानित धनराशि की अगर बात करें तो 35 लाख से अधिक की राशि रिफंड की गई है। आगरा जंक्शन हो या फिर कानपुर सेंट्रल से इटावा, प्रयागराज मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेनों के आगमन से ज्यादा उनकी निरस्त की जानकारी प्रसारित की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Azamgarh By-election: आजमगढ़ उपचुनाव से पहले SP को झटका, कल्पनाथ पासवान ने थामा BJP का दामन
एनसीआर के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय के मुताबिक एनसीआर से गुजरने वाली 50 के करीब ट्रेनों को सोमवार को निरस्त किया गया है। जिनके टिकट को भी रिफंड किया जा रहा है। अमित मालवीय ने कहा कि विरोध प्रदर्शन को देखते हुए। एनसीआर ने रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
रेलवे स्टेशन के साथ ही जगह जगह पर जीआरपी के साथ ही सिविल पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है। आला अधिकारियों की नजर भी पूरे घटनाक्रम पर है। स्टेशनों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से भी की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सरकारी सम्पत्तियों को नुकसान न पहुंचाया जाए। हिंसक प्रदर्शन के बजाय ज्ञापन के जरिए अपनी बातों को रखा जाए।
यह भी पढ़ें: अग्निपथ को लेकर मायावती का बीजेपी पर हमला, कहा- बीजेपी बंद करें जनता में भ्रम पैदा करने वाली संकीर्ण राजनीति