भारत और जर्मनी के बीच समझौते पर हस्ताक्षर
जयशंकर बोले रणनीतिक साझेदारी हुई मजबूत
भारत दौरे पर हैं जर्मनी की विदेश मंत्री
अन्नालेना बेयरबॉक ने समझौते पर दिया बयान
इंटरनेशनल डेस्क:- जर्मनी की विदेश मंत्री भारत के दौरे पर हैं। इसी दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने जर्मन विदेश मंत्री अन्नालेना बेयरबॉक के साथ व्यापक प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के बाद माना जा रहा है कि दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी मजबूत होगी।
A wide ranging conversation today with FM @ABaerbock of Germany. Took forward our frequent exchanges, this time in greater detail.
Reviewed our bilateral ties and shared perspectives on a number of important regional and global issues. pic.twitter.com/ibNUs34S38
— Dr. S. Jaishankar (Modi Ka Parivar) (@DrSJaishankar) December 5, 2022
External Affairs Minister Dr S Jaishankar signs an agreement on the comprehensive migration and mobility partnership with German Foreign Minister Annalena Baerbock in Delhi. pic.twitter.com/72DrovEc71
— ANI (@ANI) December 5, 2022
क्या बोले विदेश मंत्री
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दिल्ली में कहा, हमारी रणनीतिक साझेदारी जो दो दशकों से अधिक पुरानी है, वो वास्तव में अधिक राजनीतिक आदान-प्रदान, निरंतर बढ़ते व्यापार और अधिक निवेश से मजबूत हुई है।, आज हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों के अलावा दिन के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। इसमें यूक्रेन में संघर्ष, हिंद-प्रशांत सामरिक स्थिति शामिल रही।
A warm welcome to German Foreign Minister @ABaerbock as she arrives in New Delhi on her first official visit.
An opportunity to exchange views on regional & global developments and review the progress achieved in the 🇮🇳🇩🇪 Strategic Partnership. pic.twitter.com/AjrjVpnnbC
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) December 5, 2022
जर्मनी की विदेश मंत्री ने जताई खुशी
भारत और जर्मनी के बीच हुए इस समझौते से काफी खुशी का महौल है। इस दौरान जर्मनी की विदेश मंत्री अन्नालेना बेयरबॉक ने कहा, मैंने गांधी स्मृति से भारत की अपनी यात्रा शुरू की। जब मैंने आज गांधी के अंतिम कदमों का अनुसरण किया, तो मुझे पूरी तरह से पता चला कि भारत की स्वतंत्रता की राह वास्तव में आसान नहीं थी।
In final month of Germany's G7 presidency, I'm visiting India just days after it took over G20 presidency. My talks will also focus on most urgent tasks of our time – containing climate crisis & maintaining rules-based int'l order: German Foreign Min Annalena Baerbock
(File pic) pic.twitter.com/t1Aj6CfdZA
— ANI (@ANI) December 5, 2022
दौरे पर हैं जर्मनी की विदेश मंत्री
भारत दौरे पर आईं जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने सोमवार को गांधी स्मृति पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ उन्होंने मुलाकात भी की। बेयरबॉक दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को भारत पहुंची हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। बागची ने कहा, ‘‘अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर नयी दिल्ली पहुंचने पर जर्मनी की विदेश मंत्री बेयरबॉक का स्वागत है। यह हमारे सामरिक गठजोड़ में प्रगति की समीक्षा करने तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रम पर विचारों का आदान प्रदान करने का अवसर है।’’
ये भी पढें:-राजद सुप्रीमो का किडनी ट्रांसप्लांट सफल, तेजस्वी बोले- डोनर रोहिणी और राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों स्वस्थ