Breaking News
Twitter चीफ का एक और ऐलान, नकली अकाउंट बनाने वालों का खाता निलंबित करने की Musk ने दी धमकी
Twitter चीफ का एक और ऐलान, नकली अकाउंट बनाने वालों का खाता निलंबित करने की Musk ने दी धमकी

Twitter चीफ का एक और ऐलान, नकली अकाउंट बनाने वालों का खाता निलंबित करने की Musk ने दी धमकी

  • Twitter चीफ का एक और ऐलान
  • खाते निलंबित करने की चेतावनी दी
  • बड़े पैमाने पर खाता सत्यापन का काम कर रहा ट्विटर 

बोस्टन। ट्विटर कंपनी के मालिक एलन मस्क ने कहा कि मंच पर यदि कोई खाता किसी और की पहचान को अपनी पहचान के तौर पर दिखाने की कोशिश करता पाया जाता है, तो उसे स्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाएगा। ट्विटर ने 7.99 डॉलर प्रति माह के शुल्क पर सत्यापित खातों को दिए जाने वाले ‘ब्लू टिक’ (नीला निशान) के साथ सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू करने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें:-IT राज्यमंत्री बोले- Digital इंडिया Act की रूपरेखा 2023 की शुरुआत तक आने की उम्मीद

इसकी बाद कुछ मशहूर हस्तियों ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर अपने नाम को मस्क के नाम से बदलकर इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी। इसी के मद्देनजर मस्क ने खाते निलंबित करने की चेतावनी दी। मस्क ने कहा कि अगर कोई खाता खुद को साफ-साफ ‘पैरोडी’ खाता घोषित किए बिना किसी और की पहचान की नकल करते पाया गया, तो उस खाते को निलंबित कर दिया जाएगा। इसके अलावा एक अलग ट्वीट में मस्क ने कहा, इससे पहले हम खाता निलंबित करने से पहले चेतावनी जारी करते थे, लेकिन ट्विटर अब बड़े पैमाने पर खाता सत्यापन का काम कर रहा है तो अब (निलंबन से पहले) किसी तरह की चेतावनी नहीं दी जाएगी।

एलन मस्क ने ये भी कहा कि अगर कोई यूजर अपने खाते का नाम बदलता है तो वह अस्थाई रूप से ब्लू टिक खो देगा। कॉमेडियन कैथी ग्रिफिन ने ट्विटर पर अपना नाम मस्क के नाम से बदल दिया था और रविवार को उनका खाता निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने ब्लूमबर्ग के एक पत्रकार को बताया कि उन्होंने मस्क की प्रोफाइल फोटो का भी इस्तेमाल किया था।

ये भी पढ़ें:-ब्लू टिक के साथ सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू करने की घोषणा, 7.99 मासिक शुल्क पर मिलेगा ‘Blue Tick’

About Sakshi Singh

Check Also

Airtel के 5जी नेटवर्क पर कस्टमर्स की संख्या एक करोड़ से ज्यादा

एयरटेल 5 जी प्लस सर्विस देश के सभी राज्यों में उपलब्ध 10 लाख यूनिक कस्टमर्स …