- Twitter के लिए एलन मस्क का एक और फैसला
- ट्विटर की वैरिफाइड बैज को लेकर बड़ा फैसला
- अलग-अलग तरह के अकाउंट में अलग-अलग रंग के होंगे ट्वीट
नई दिल्ली। जब से एलन मस्क ट्विटर के नए CEO बने हैं तब से हर रोज Twitter को लेकर एक न एक फरमान जारी करते रहते हैं। अब एलन मस्क ने एक और फरमान जारी किया है वो ये कि ट्विटर की वैरिफाइड बैज को लेकर बड़ा फैसला किया है। मस्क ने ट्वीट कर कहा कि अब अलग-अलग तरह के अकाउंट में अलग-अलग रंग के ट्वीट होंगे। जिसमें आम आदमी, सरकारी संस्था और कंपनियों को लेकर तीन तरह के रंगों का सिलेक्शन किया गया है। जिसमें सरकारी संस्था के लिए ग्रे टिक,कंपनी के लिए गोल्ड और आम आदमी के लिए ब्लू टिक होंगे। इसके साथ ही कंपनी किसी भी संगठन या कंपनी को अलग-अलग रंग के टिक देने पर भी काम कर रही है। जिसके बाद हर कैटेगरी के आधार पर टिक दिए जाएंगे, जैसे अभी सभी को ब्लू टिक दिए जा रहे हैं। इस नई व्यवस्था के बाद अलग अलग रंग के वेरिफिकेशन टिक यूजर्स को दिए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:-Twitter ने ‘ब्लू टिक’ को नए तरह से पेश करने की रोकी योजना
ब्लू वेरिफिकेशन सेवा पर रोक
पेड ब्लू वेरिफिकेशन सेवा के कारण ट्विटर पर अचानक से फेक अकाउंट्स और खबरों की बाढ़ सी आ गई थी। ब्लू टिक के चार्ज पर सबसे पहले यह खबर आई थी कि मस्क इसके लिए यूजर्स से 20 डॉलर हर महीने लिए जाएंगे। इसको लेकर दुनियाभर में बहस छिड़ गई। सोशल मीडिया तरह-तरह के कमेंट आए। इस फैसले के बाद मस्क ने इसकी कीमत में कटौती करते हुए बताया कि अब हर महीने 20 की जगह सिर्फ 8 डॉलर ही चुकाने होंगे। बता दें पहले ट्विटर पर ब्लू टिक फ्री था।
Blue tick मिसयूज के बाद रोकी गई सर्विस
ट्विटर का अधिग्रहण करते ही मस्क ने पेड ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की घोषणा की थी, लेकिन शुरू के दो दिन में ही यूजर्स ने इस सर्विस का मिसयूज किया। इससे कई नामी कंपनियों के अरबों रुपए डूब गए। इसके बाद कंपनी ने पेड सब्सक्रिप्शन को रोक दिया था। कंपनी ने कहा था कि कुछ सिक्युरिटी और प्राइवेसी पॉलिसी को मजबूत कर इसे फिर से 29 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। 29 नवंबर की तारीख की घोषणा खुद एलन मस्क ने की थी, लेकिन अभी भी ट्विटर के सामने इस प्लान में सुरक्षा संबंधी कई चिंताएं और चुनौतियां हैं, जिसे दूर किए बिना कंपनी इसे फिर से लॉन्च नहीं करना चाहती।
सभी सस्पेंड अकाउंट ट्विटर की होगी वापसी
एलन मस्क ने ट्विटर पर बैन अकाउंट वाले यूजर्स के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। अब मस्क सस्पेंड हुए अकाउंट फिर से शुरू किए जाएंगे। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर हैंडल को बहाल करने के बाद अन्य निलंबित अकाउंट को माफी देकर उनकी बहाली भी शुरू की जाएगी। ये फैसला लेने के पहले मस्क ने पोल करके लोगों से अपनी राय मांगी थी। इस पर 72.4% लोगों ने हां में जवाब दिया। 24 नवंबर को मस्क ने एक पोल क्रिएट किया था। जिसमें पूछा गया था क्या ट्विटर को निलंबित अकाउंट को सामान्य माफी देनी चाहिए।
देने होंगे हर महीने 720 रुपए
दरअसल कंपनी ने अपनी हाल ही में घोषित $8 ब्लू चेक सब्सक्रिप्शन सेवा को रोक दिया था, क्योंकि फर्जी खाते बढ़ गए थे। इसके बाद कहा गया था कि मांग के बाद ब्लू चेक सब्सक्रिप्शन सेवा 29 नवंबर को फिर से शुरू की जाएगी। ट्विटर ब्लू को लेकर पहले मस्क ने कहा था कि विभिन्न देशों में परचेसिंग पावर के अनुपात में कीमत को समायोजित किया जाएगा।Twitter Blue के लिए यूजर्स को शुल्क देना होगा। भारतीयों से प्रति माह ₹719 शुल्क लिया जाएगा, जो कि $8.93 है। हालांकि यह सामान्य $8 शुल्क से ज्यादा है।
Twitter blue टिक में मिलेंगी ये नई सुविधाएं
एलन मस्क ने कहा था कि ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए हर महीन 8 डॉलर देने वाले यूजर्स को और सुविधाएं मिलेंगी। इनमें यूजर्स को रिप्लाई और सर्चिंग में प्राथमिकता दी जाएगी। इस फीचर के जरिए स्पैम और बॉट अकाउंट को खत्म करने में आसानी होगी। यूजर्स को ट्विटर पर लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट करने की भी सुविधा दी जाएगी। इन यूजर्स को उन पब्लिशर्स के कंटेंट के लिए भी कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा, जो इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर काम करते हैं।
ये भी पढ़ें:-ESA की अंतरिक्ष से सौर ऊर्जा भेजने की योजना