पीएम मोदी पर बरसे अशोक गहलोत
अरविंद केजरीवाल पर गहलोत का तंज
केजरीवाल को बताया मोदी का भाई
बीजेपी के चुनावी शैली पर उठाए सवाल
नेशनल डेस्क: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) पर जोरदार हमला बोला है। अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के बार बार गुजरात दौरे को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक अस्थायी (Prime Minister Office) बना देना चाहिए। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में अरविंद केजरीवाल पर भी तंज कसा। उन्होंने केजरीवाल को पीएम मोदी का छोटा भाई बताया।
ये भी पढ़े : बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, सीएम को इस सीट से चुना प्रत्याशी
केजरीवाल ‘मोदी के भाई’
अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि कहा कि हावभाव और बोलने की शैली के मामले में केजरीवाल ‘मोदी के भाई’ जैसे लगते हैं. वहीं, उन्होंने गुजरात चुनाव (Gujarat Vidhansabha Election 2022) में खर्च हो रहे धन के स्रोत पर भी सवाल उठाया। अशोक गहलोत कांग्रेस की ओर गुजरात चुनाव के वरिष्ठ पर्यवेक्षक (Observer) हैंं। उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव (UP Vidhabsabha Election) में जीत के बाद ही पीएम मोदी ने गुजरात का दौरा शुरु कर दिया था। अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर निशाना साधने हुए कहा कि केंद्र में कामकाज प्रभावित हो रहा है। प्रधानमंंत्री मोदी को लेकर उन्होंने कहा कि पीएमओ का एक अस्थायी कार्यालय गुजरात में खोल देना चाहिए, ताकि कामकाज सुगमता से चलता रहे।
गहलोत का सरकार पर बड़ा आरोप
सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को आड़े हाथ लिया। गहलोत ने कहा कि जिस तरह से संविधान को रौंदा जा रहा है, लोकतंत्र खतरे में है, देश उस बारे में चिंतित है। सीएम गहलोत ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह के कार्यक्रम में खूब धन खर्च किया जा रहा है। उन्होंने सरकार पर चुनाव जीतने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़े : इस दिवाली बनाएं अलग और ट्रेंडी रंगोली, देखें खूबसूरत डिजाइन
गहलोत ने उठाए सवाल
गहलोत ने चुनावी बॉन्ड को एक बड़ा घोटाला बताया है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के खतरे में होने के कारणों में से एक है. उन्होंने बीजेपी से सवाल किया कि अगर सारा धन एक पार्टी के पास जाएगा और दूसरी पार्टियों को अवसर कैसे मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सीमित संसाधनों से चुनाव लड़ रही है। केजरीवाल को लेकर उन्होंने कहा कि वह ‘मोदी के भाई’ जैसे लगते हैं और वह मोदी की तरह ही बोलते हैं । उन्होंने कहा कि केजरीवाल का हावभाव भी मोदी के जैसा है।