Breaking News

बिहार में भूकंप के झटके, पटना के कई इलाकों में हिली धरती, 5.1 तीव्रता दर्ज

  • बिहार में भूकंप के झटके

  • पटना के कई इलाकों में हिली धरती

  • भूकंप की तीव्रता 5.1 रिकॉर्ड

नेशनल डेस्क: बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पटना में भी कई इलाकों में आज दोपहर लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किए। हालांकि, भूकंप के झटके से किसी तरह की जान-माल को कोई भी क्षति नहीं पहुंची। लोगों का कहना है कि जब भूकंप के झटके महसूस हुए तब हम लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। हालांकि, कुछ लोगों को बाहर निकलने का समय भी नहीं मिल पाया और भूकंप खत्म हो गया।

Earthquake in Bihar Earth shakes in West Champaran people out of homes -  बिहार में भूकंप, पटना और पश्चिम चंपारण में हिली धरती; सहमे लोग

भूकंप की तीव्रता 5.1 रिकॉर्ड की गई: मौसम विभाग

मौसम विभाग की मानें तो भूकंप का केंद्र काठमांडू से 53 किलोमीटर दूर पूर्व की ओर था। भूकंप बुधवार दोपहर करीब 2:52 पर दर्ज किया गया। इसकी तीव्रता 5.1 रिकॉर्ड की गई। वही भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर से नीचे मापी गई है। मौसम विभाग की मानें तो भूकंप से बिहार के किसी भी इलाके में किसी तरह के नुकसान की बात नहीं आई है। बाकी नेपाल से सटे कई जिलों में हल्के झटके महसूस किए गए हैं।

रात में कांपने लगी धरती: इस राज्य में आया भूकंप, झटकों के डर से लोगों की  नींद उड़ी | News Track in Hindi

पटना में महसूस हुआ सिर्फ हल्का झटका: मौसम वैज्ञानिक

मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि पटना में सिर्फ हल्का झटका महसूस किया गया है, बाकी नेपाल से सटे जिलों में थोड़ा तेज झटका था। कहीं कोई नुकसान नहीं है।

About News Desk

Check Also

Bihar Diwas 2023: आज 110 साल का हुआ बिहार

आज 110 साल का हुआ आज बिहार 1912 में बांग्लादेश से अलग हुआ था बिहार  …