युद्धस्तर पर हो रहा अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण
हवाई अड्डे का निर्माण कार्य 62 प्रतिशत पूरा
दिसंबर को एयरपोर्ट पर उड़ान सेवा शुरू
यूपी डेस्क: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या को भव्य बनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए तमाम प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इनमें से एक अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण पर भी जोरों- शोरों से काम हो रहा है।
2023 में अयोध्या एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार का लक्ष्य अगले साल यानी 2023 में अयोध्या एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने की है। हवाई अड्डे का निर्माण कार्य करीब 62 प्रतिशत पूरा हो चुका है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगले साल दिसंबर तक अयोध्या इंटरनेशनल हवाई अड्डा उड़ाने सेवा के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
फेज 1 का कार्य मार्च 2023 तक संपन्न हो जाएगा: प्रोजेक्ट अफसर
अयोध्या के हवाई अड्डे से सबसे पहले एटीआर-72 विमान उड़ाने की संभावना है। एयरपोर्ट को तीन फेज में विकसित किया जा रहा है। प्रोजेक्ट अफसर राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि फेज 1 का कार्य मार्च 2023 तक संपन्न हो जाएगा। 22 सौ मीटर टोटल रनवे में से 15 सौ मीटर का काम संपन्न हो चुका है।
बता दें कि एयरपोर्ट का निर्माण 200 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। वहीं, टर्मिनल बिल्डिंग 77 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है। भव्य राम मंदिर का लोकार्पण साल 2024 के जनवरी में होने की संभावना है। ऐसे में सरकार तीर्थयात्रियों के सहूलियत के लिए दिसंबर 2023 तक किसी भी सूरत में एयरपोर्ट पर उड़ान सेवा शुरू करना चाह रही है।