Breaking News

Bajaj Pulsar N160: बजाज ऑटो का आज भारत में पल्सर N160 वेरिएंट लॉन्च, जानें इसकी कीमत, फीचर्स

  • बजाज ऑटो का आज भारत में पल्सर N160 वेरिएंट लॉन्च 

  • N160 की 125 824 रुपए कीमत 

  • N160 में 14.65 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने के लिए रेट

नेशनल डेस्क: बजाज अपनी स्पोर्टस बाइक के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में अब बजाज ऑटो ने आज भारत में पल्सर N160 वेरिएंट को 125 824 रुपए कीमत में लॉन्च कर दिया है।

पल्सर N250 और पल्सर F250 के बाद पल्सर लाइनअप में यह तीसरा वेरिएंट है। पल्सर N160 का डिजाइन N250 की तरह है। मोटरसाइकिल में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ एक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए है।

N160 सिंगल चैनल और डबल चैनल ABS में
बजाज पल्सर N160 सिंगल चैनल और डबल चैनल ABS में आती है। इसका डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी पल्सर N250 की तरह है, जिसके आगे एक छोटी विंडस्क्रीन है। पल्सर N160 में ट्विन वर्टिकल एलईडी टेल लैंप्स, स्प्लिट ग्रैब रेल्स और Y-आकार के अलॉय व्हील्स भी हैं, जैसे N250 में मिलते हैं।

N160 में 14.65 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने के लिए रेट
बजाज पल्सर N160 में 164.8cc, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जिसे 16 PS की पावर और 14.65 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने के लिए रेट किया गया है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में पांच-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

 

About News Desk

Check Also

Airtel के 5जी नेटवर्क पर कस्टमर्स की संख्या एक करोड़ से ज्यादा

एयरटेल 5 जी प्लस सर्विस देश के सभी राज्यों में उपलब्ध 10 लाख यूनिक कस्टमर्स …