Breaking News

NIA के सामने दाऊद के भांजे का बड़ा खुलासा,कराची के डिफेंस एरिया में रह रहा है दाउद

  • NIA के सामने दाऊद के भांजे का बड़ा खुलासा

  • कराची के डिफेंस एरिया में रह रहा है दाउद

  • पठान परिवार से ताल्लुक रखती है दूसरी बेगम

(इन्टरनेशनल डेस्क) अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद एनआईए की ओर से एक बड़ा खुलासा हुआ है दरअसल एनआईए की ओर से मुंबई कोर्ट में टेरर नेटवर्क मामले में एक अहम चार्जशीट दाखिल हुई है इस चार्जशीट में जांच एजेंसी ने बताया कि दाऊद के भांजे अली शाह ने पूछताछ में बताया कि दाऊद इब्राहिम कराची के डिफेंस एरिया में छिपा बैठा है साथ उसने यह भी बताया कि दाऊद ने वहां दूसरी शादी भी कर ली है.NIA ने दाऊद इब्राहिम और D कंपनी से संबंध रखने के मामले में कुछ वक्त पहले मुंबई में बड़े पैमाने पर कारवाई की थी. इसमें कई लोगों के बयान भी दर्ज किए गए थे. इसी मामले से जुड़ा दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के बेटे अलीशाह इब्राहिम पारकर का वो स्टेटमेंट लगा है जो उसने NIA की पूछताछ में दिया था.

दुबई में हुई थी मामी-भांजे की मुलाकात

हालांकि NIA के सूत्रों की मानें तो मुताबिक दाऊद इब्राहिम यही बात बताता रहा है कि दूसरी शादी करने के लिए उसने अपनी पहली पत्नी महजबीन को तलाक़ दे दिया है लेकिन अब अलीशाह के बयान के मुताबिक ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।अलीशाह के मुताबिक दाऊद इब्राहिम की पहली पत्नी महजबीन ही हर त्यौहार, हर मौके पर भारत में बैठे रिश्तेदारों के संपर्क में व्हाट्सप्प कॉल के ज़रिए जुड़ी रहती है।

गौरतलब है कि, NIA ने बीते साल सितंबर 2022 में दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के बेटे अलीशाह का बयान रिकॉर्ड किया था, जिसमे बेहद चौकानें वाले खुलासे हुए हैं। वहीं दाऊद इब्राहिम  के भांजे ने NIA को बताया कि, फिलहाल दाऊद इब्राहिम कासकर, हाजी अनीस उर्फ अनीस इब्राहिम शेख और मुमताज रहीम फाकी अपने परिवार के साथ अब्दुल्ला गाजी बाबा दरगाह के पीछे डिफेंस कॉलोनी, कराची, पाकिस्तान में ही रहते हैं।

अली शाह ने कहा कि दाउद ने दूसरी शादी पाकिस्तानी महिला से की है। वह पठान है। जबकि महजबीं भारतीय है और मुंबई की रहने वाली है। पूछताछ के दौरान दाउद के भाई इकबाल कासकर ने बताया था कि महजबीं पिता से मिलने मुंबई भी आई थी।अली शाह ने बयान दिया था कि दाउद ऐसा दिखा रहा था कि उसने महजबीं से तलाक ले लिया है, पर यह गलत फैक्ट है। उसकी तीन बेटियां हैं। उनका नाम मारुख, मेहरीन और माजिया है। एक बेटा है, जिसका नाम मोइन नवाज है।

महजबीं अली शाह की पत्नी से त्योहारों पर बात करती है। वह वॉट्सऐप कॉल के जरिए उससे बात करती है।अली शाह की शादी अगस्त 2016 में मुंबई के व्यापारी की बेटी आयशा अली शाह से हुई थी। ये शादी समारोह महज डेढ़ घंटे चला था और इसमें 100 लोग शामिल हुए थे। इसके बाद फैमिली ने एक होटल में रिसेप्शन दिया।

पुलिस को आशंका थी कि दाउद वीडियो कॉल के जरिए इस शादी में शरीक होगा। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कराची में बैठे दाउद के लिए इस रिसेप्शन की लाइव स्ट्रीमिंग की गई थी।

अली शाह के कबूलनामे के दस्तावेज मीडिया में सामने आए हैं।

NIA ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है, कि दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी ने आतंकी गतिविधियों में मदद करने के लिए भारत में एक शख्स को हवाला चैनलों के जरिए भारी मात्रा में धन भेजा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच एजेंसी ने यह भी दावा किया है, कि आरोपियों ने मुंबई और भारत के अन्य हिस्सों में “सनसनीखेज आतंकवादी और आपराधिक कृत्यों” को अंजाम देने और “लोगों के मन में आतंक” पैदा करने के लिए धन प्राप्त किया था।भारत में फिर हमला करवाने की साजिश

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …