Breaking News

करियर, प्यार, तलाक कुछ ऐसी थी सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की जिंदगी

  • सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का हार्ट अटैक से हुआ निधन 

  • सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के निधन की खबर पाकर उनके करीबी हुए दुखी

  • 46 साल के थे सिद्धांत वीर सूर्यवंशी 

Entertainment Desk: टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी 46 साल में यह दुनिया छोड़कर चले गए हैं. उन्हें आज सुबह जिम में वर्कआउट करते समय हार्ट अटैक आया था. सिद्धांत वीर सूर्यवंशी को हार्ट अटैक आने के तुरंत बाद अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें बचाने की काफी कोशिश हुई, पर बचाया नहीं जा सका. सिद्धांत का जन्म मुंबई में 15 दिसंबर को साल 1975 में हुआ था. उन्होंने करीब 21 साल पहले टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था.

सिद्धांत को दर्शकों ने ‘सूफियाना इश्क मेरा’, ‘जिद्दी दिल माने ना’, ‘वारिस’, ‘सात फेरे: सलोनी का सफर’, ‘कुसुम’ और ‘कसौटी जिदंगी की’ जैसे कई शो में देखा था. सिद्धांत ने मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने टीवी शो ‘कुसुम’ से अपना करियर शुरू किया था. वे ‘कुसुम’, ‘वारिस’ और ‘सूर्यपुत्र करण’ जैसे शोज से घर-घर लोकप्रिय हुए थे. टीवी इंडस्ट्री में उन्हें लोग सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के नाम से जानते थे. उन्होंने कुछ समय पहले ही अपना नाम बदला था. पहले उनका नाम आनंद सूर्यवंशी था.

सिद्धांत अपने टीवी शोज के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते थे. उन्होंने दो शादियां की थीं. उन्होंने साल 2001 में पहली शादी की थी. वे अपनी पहली पत्नी इरा सूर्यवंशी से 2015 में अलग हो गए थे. सिद्धांत ने एलेसिया राउत से साल 2017 में शादी की थी जो रशियन मूल की मॉडल हैं. एक्टर के दो बच्चे भी हैं.

About Ragini Sinha

Check Also

बीजेपी सांसद किरण खेर के खिलाफ आप और कांग्रेस ने खोला मोर्चा, किया था ‘जूते मारने’ की टिप्पणी

बीजेपी सांसद किरण खेर की ‘जूते मारने’ वाली टिप्पणी पर बवाल किरण खेर के खिलाफ …