Breaking News

कोरोना को लेकर केन्द्र सरकार एक्टिव, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की टेस्टिंग के लिए गाइडलाइन जारी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक हाई लेवल मीटिंग की

  • अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की टेस्टिंग के लिए गाइडलाइन जारी किया है

  • विदेश से आने वाले यात्रियों का 24 दिसंबर से रैंडमली टेस्ट किया जाएगा

(नेशनल डेस्क) चीन सहित दुनिया के कई देशों में कोरोनावायरस के मामलों को देखकर केंद्र सरकार एक्टिव हो गई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को  कोरोना को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग की.इस मीटिंग के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की टेस्टिंग के लिए गाइडलाइन जारी किया है कहा गया कि विदेश से आने वाले यात्रियों का 24 दिसंबर से रैंडमली टेस्ट किया जाएगा कई देशों में करोना के मामले में बढ़ोतरी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को इस संबंध में पत्र लिखा है एक आधिकारिक पत्र में कहा गया, ‘‘प्रत्येक उड़ान में कुल यात्रियों के दो प्रतिशत तक को आगमन के बाद हवाई अड्डे पर रैंडम परीक्षण से गुजरना होगा।” प्रत्येक उड़ान में ऐसे यात्रियों का चयन संबंधित एयरलाइंस द्वारा किया जाएगा।

कोरोना टेस्ट... मास्क-वैक्सीनेशन जरूरी, विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए गाइडलाइन्स जारी

एक आधिकारिक पत्र में कहा गया, ‘‘प्रत्येक उड़ान में कुल यात्रियों के दो प्रतिशत तक को आगमन के बाद हवाई अड्डे पर रैंडम परीक्षण से गुजरना होगा।” प्रत्येक उड़ान में ऐसे यात्रियों का चयन संबंधित एयरलाइंस द्वारा किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि  कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है कोरोना की स्थिति को लेकर हाई लेवल मीटिंग में मास्क पहनने सहित भीड़ भाड़ से बचने के उचित व्यवहार के पालन की भी सलाह दी है कहा कि त्योहारों का मौसम आने वाला है ऐसे में सार्वजनिक स्थानों पर विशेष ध्यान रखा जाए उन्होंने अधिकारियों को विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चल रहे निगरानी उपायों को मजबूत करने का निर्देश दिया उन्होंने राज्यों को अस्पताल तैयार रखने की सलाह दी।

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …