शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने किया एलान
नेशनल डेस्क: आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में चंडीगढ़ एयरपोर्ट को लेकर बड़ा एलान किया है। पीएम मोदी ने कहा कि 28 सितंबर को अमृत महोत्सव का विशेष दिन आ रहा है। इसी दिन हम शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती भी मनाएंगे। पीएम ने कहा कि उनकी जयंती पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा। इसकी लंबे समय से प्रतीक्षा थी। पीएम ने यह बात अपने ‘मन की बात’ में कही।
बता दें, चंडीगढ़ एयरपोर्ट के नाम को लेकर लंबे समय तक पंजाब व हरियाणा के बीच विवाद चला। कई दौर की बैठकों के बाद एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखने पर सहमति बनी। अगस्त में पंजाब के सीएम भगवंत मान व हरियाणा के डिप्टी सीएम के बीच हुई बैठक में एयरपोर्ट का नाम भगत सिंह के नाम पर रखने पर सहमति बनी।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट में तीनों राज्यों पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ का हिस्सा है, इसलिए इसके नाम व इसके पीछे किस शहर का नाम जोड़ा जाए इसको लेकर विवाद रहा है। गत माह भगवंत मान व दुष्यंत चौटाला के बीच बैठक में एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर करने पर सहमति बन गई थी, लेकिन शहर के नाम को लेकर सहमति नहीं बन पाई।
बाद में, यह सहमति बनी कि एयरपोर्ट के नाम के पीछे मोहाली, चंडीगढ़ और पंचकूला तीनों शहरों का नाम जुड़ेगा। छोटे स्वरूप में इसे एमसीपी लिखा जाएगा। एम का अर्थ मोहाली, सी का अर्थ चंडीगढ़ व पी मतलब पंचकूला। अब एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट एमसीपी होगा।