चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर कैंसिल करने का सिलसिला जारी
42 डॉक्टरों के तबादले किये रद्द
अभी तक कुल 90 डॉक्टरों के ट्रांसफर कैंसिल
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर कैंसिल करने का सिलसिला बरकरार है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 42 डॉक्टरों के तबादले रद्द कर दिये गए हैं। इनमें 17 ट्रांसफर बुधवार को और 25 तबादले गुरुवार को निरस्त किये गए हैं।
वहीं, इससे पहले 30 जुलाई को 48 डॉक्टरों के ट्रांसफर निरस्त किए थे। ये सभी डॉक्टर प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के लेवल-2 और उसके ऊपर के हैं। यानी अभी तक कुल 90 डॉक्टरों के ट्रांसफर कैंसिल किये गए हैं।
30 जुलाई को 48 डॉक्टरों के ट्रांसफर हुए थे निरस्त
बता दें कि 30 जुलाई, 2022 को 48 चिकित्सकों के गलत ढ़ंग से हुए तबादलों को भी रद्द कर दिया गया था। लेवल वन के 313 चिकित्सा अधिकारियों के किए गए नीतिगत स्थानांतरण में, 48 ऐसे चिकित्सकों के नाम गलत ढंग से सूची में अंकित हो गए थे। जो लेवल-2 व लेवल 3 के आयुष दंत अन्य संवर्ग के थे। इन सभी 48 चिकित्सकों का स्थानांतरण अब रद्द किया गया है।
दो अपर निदेशक सहित 4 अधिकारी हुए थे निलंबित
गौरतलब है कि इससे पूर्व अपर निदेशक स्वास्थ्य प्रशासन डा. अशोक कुमार पांडेय, अपर निदेशक (पैरामेडिकल) डा. राकेश कुमार गुप्ता, संयुक्त निदेशक (पैरामेडिकल) डा. अरविंद कुमार वर्मा और प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद इस्माइल को निलंबित किया गया था।