पदकवीरों का सम्मान करेगी यूपी सरकार
पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा
स्वर्ण पदक विजेता को 1 करोड़ रुपए देगी सरकार
लखनऊ: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में उत्तर प्रदेश के 8 खिलाड़ियों ने देश के लिए मेडल्स जीतकर न सिर्फ देश का बल्कि प्रदेश का भी गौरव बढ़ाया है। अब प्रदेश की योगी सरकार यूपी का मान बढ़ाने वाले आठ पदकवीरों को सम्मानित करेगी। इन सभी पदकवीरों को उत्तर प्रदेश सरकार पूर्व निर्धारित नकद इनाम व अन्य सुविधाओं से सम्मानित करेगी। प्रदेश सरकार ने नई खेल नीति के तहत हाल ही में घोषणा की थी कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल्स जीतने वाले खिलाड़ियों को उचित सम्मान और पद से नवाजा जाएगा। इसके तहत, स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को एक करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 75 लाख रुपये और कांस्य पदक जीतने वाले को 50 लाख रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही सभी पदकवीरों को राजपत्रित अधिकारी का पद भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal 10 August 2022: जाने कैसा बीतेगा आपका आज का दिन
उत्तर प्रदेश के 8 खिलाड़ी इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने में कामयाब रहे है या फिर पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे है। 10 किमी. पैदल चाल में जहां मेरठ की प्रियंका गोस्वामी ने रजत पदक जीता है। वहीं रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम में मेरठ की दीप्ति शर्मा और बिजनौर की मेघना सिंह भी शामिल रही है। इसके अलावा, रजत पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम में वाराणसी के ललित उपाध्याय ने भी अहम भूमिका निभाई है। वाराणसी के जूडोका विजय कुमार यादव, मुजफ्फरनगर की पहलवान दिव्या काकरान, मेरठ की भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी एवं महिला हॉकी टीम की सदस्य वंदना कटारिया ने देश के लिए कांस्य पदक जीतने में सफलता पाई है।
इसके साथ ही राज्य सरकार उन खिलाड़ियों को भी सम्मानित करेगी, जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लिया है। इन खिलाड़ियों में मेरठ की सीमा पूनिया (डिस्कस थ्रो), वाराणसी की पूनम यादव और पूर्णिमा यादव (वेटलिफ्टिंग), जौनपुर के रोहित यादव (जेवलिन थ्रो) और संभल की रहने वाली सरिता यादव (हैमर थ्रो) शामिल है। इन सभी खिलाड़ियों को 5-5 लाख रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 15 अगस्त को यूपी में धमाके की साजिश नाकाम, एटीएस ने आजमगढ़ से ISIS आतंकी को किया गिरफ्तार