Breaking News

पीएम केयर्स फंड के इस्तेमाल को लेकर फैसला आज, सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

  • PM केयर्स फंड को ले कर पैसला आज
  • राष्ट्रीय योजना की तैयारी में मांगे दिशा-निर्देश

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष में पीएम केयर्स फंड  में किए गए सभी योगदानों को हस्तांतरित करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला मंगलवार को सुनाएंगे। जस्टिस अशोक भूषण, आर सुभाष रेड्डी और एमआर शाह की पीठ 18 अगस्त को सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाएगी। बता दें,दायर याचिका में पीएम केयर्स में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष में प्राप्त महामारी से निपटने के लिए और धन हस्तांतरित करने को लेकर एक राष्ट्रीय योजना तैयार करने के लिए दिशा-निर्देश मांगे गए थे।

यह याचिका एनजीओ ‘सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन’ द्वारा वकील प्रशांत भूषण के माध्यम से दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि प्रधानमंत्री केयर्स फंड में प्राप्त धन राशि का CAG द्वारा ऑडिट नहीं किया जा रहा है और इसका खुलासा नहीं किया जा रहा है।  27 जुलाई को अदालत ने मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।  17 जून को कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी किया।  अपनी प्रतिक्रिया में, केंद्र सरकार ने कहा था कि कोविद -19 महामारी के दौरान, पीएम केयर फंड स्वैच्छिक दान के लिए बनाया गया है।  यह एनडीआरएफ जैसे सांविधिक फंडों से अलग है।

About Misbah Khanam

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …