Breaking News

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अचानक पहुंचे ईरान, चीन और पाकिस्तान के मंसूबों पर फिरेगा पानी

  • अचानक ईरान पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 
  • चीन और पाकिस्तान को लगेगा बड़ा झटका
  • ईरान के रक्षा मंत्री से करेगे मुलाकात

     

नेशनल डेस्क: पूर्वी लद्दाख  में LAC पर भारत  और चीन  के बीच जारी तनाव के बीच रूस का दौरा खत्म कर लौट रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अचानक ईरान पहुंच गए हैं। उनका ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि पूर्वोत्तर में चीन और पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान के नापाक मंसूबों इससे करारा झटका लगेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं ईरान के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल आमिर हतामी से मुलाकात करूंगा।‘

इससे पहले रूस के दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री ने मध्य एशियाई देशों उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान और ताजिकिस्तान को भी साधने की कोशिश की.एलएसी पर जारी तनाव पर भारत और चीन के बीच कूटनीतिक कवायद का अभी तक बहुत असर नहीं हुआ है। अब सबकी निगाहें एससीओ में जयशंकर और वांग यी की प्रस्तावित यात्रा पर टिकी हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक, शंघाई सहयोग संगठन (SPO) की बैठक में भाग लेने रूस की राजधानी मॉस्को गए राजनाथ सिंह को शनिवार को ही भारत के लिए रवाना होना था, लेकिन उन्होंने तीनों देशों के समकक्षों से मिलने के लिए अपनी यात्रा को आगे बढ़ा दिया। राजनाथ सिंह इसके बाद भारत वापस लौटने की बजाय मॉस्को से सीधे तेहरान पहुंच गए और अब ईरान के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल अमीर हातमी से मुलाकात करेंगे। साथ ही वहां रात्रि प्रवास भी करेंगे।

एससीओ की बैठक से इतर राजनाथ ने मध्य एशियाई देशों उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान और ताजिकिस्तान के रक्षा मंत्रियों के साथ भी द्विपक्षीय संबंधों और रक्षा समझौतों पर चर्चा की और इन देशों के साथ मजबूत व्यापारिक, आर्थिक और सांस्कृतिक रिश्तों की वकालत की। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, उज्बेकिस्तान के रक्षा मंत्री मेजर जनरल कुरबानोव बखोदीर नीजमोविच के साथ मॉस्को में शानदार बैठक हुई।

 

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में रक्षा सहयोग एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि,  कजाकिस्तान के रक्षामंत्री लेफ्टिनेंट जनरल नुरलान येरमेकबायेव के साथ सार्थक बातचीत हुई। हमने भारत-कजाकिस्तान रक्षा सहयोग को और गति देने के तरीकों पर चर्चा की।

Read More Stories

 

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …