राजधानी में आज सीएनजी की नहीं हुई सप्लाई
सीएनजी पंपों को हुआ नुकसान
दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने किया था ऐलान
नेशनल डेस्क: दिल्लीवासी जो सीएनजी का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए आज बड़ी खबर है। क्योंकि राजधानी में आज सीएनजी की सप्लाई नहीं हुई।
दरअसल, दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन 10 अगस्त को सीएनजी बिक्री को बंद करने का ऐलान किया है। एसोसिएशन का गुस्सा इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड पर फूटा है, उसका कहना है कि आईजीएल सीएनजी पंपों के बिजली के बिल की प्रतिपूर्ति यानी कि Reimbursement नहीं कर रहा है । इसी बात से नाराज होकर एसोसिएशन ने आज दिल्ली में CNG की सप्लाई को रोका है।
सीएनजी पंपों को हुआ नुकसान
दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के इस बंद होने से राजधानी के करीब 250 सीएनजी पंप प्रभावित होंगे। पंप डीलरों का कहना है कि बिजली बिल का भुगतान नहीं होने से उन्हें हर दिन भारी नुकसान हो रहा है। आपको बता दें कि पंपों पर सीएनजी भरने के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रेशर में बिजली की काफी खपत होती है। दिल्ली में इस बिजली बिल का भुगतान आईजीएल को करना है। लेकिन आईजीएल लंबे समय से इसका भुगतान नहीं कर रहा है। जिसका खामियाजा डीलरों को भुगतना पड़ रहा है। इसलिए एसोसिएशन ने 10 अगस्त को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक सीएनजी की बिक्री पर रोक लगाने का ऐलान किया है।
आईजीएल ने वादा नहीं किया पूरा
इस समस्या के समाधान के लिए एसोसिएशन की ओर से लगातार मांग की जा रही है और मार्च 2022 में आईजीएल के साथ बैठक भी की गई थी। बिजली बिल की प्रतिपूर्ति को लेकर काफी चर्चा हुई थी। बैठक के बाद डीलरों को आश्वासन दिया गया कि एक माह में समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। लेकिन अब तक मामला पेंडिंग है। इससे डीलर्स एसोसिएशन में रोष है।