Breaking News

बिहार में किसानों का हंगामा, लाठीचार्ज और पुलिस की हवाई फायरिंग

  • बिहार में बक्सर के चौसा पावर प्लांट में किसानों का हंगामा

  • किसानों ने पुलिस की गाड़ी में लगाई आग

  • किसानों के साथ पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार के बाद भड़के लोग

Bihar Desk: बिहार के बक्सर में चौसा प्रखंड स्थित बनारपुर में पुलिस के द्वारा बीती देर रात किसानों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में आज किसानों ने चौसा स्थित पॉवर प्लान्ट में घुसकर हंगामा किया. लाठीचार्ज से गुस्साए किसानों ने पुलिस की एक गाड़ी में भी आग लगा दी. वहीं मामले पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है.

बताया जा रहा है कि चौसा प्रखंड स्थित बनारपुर में पुलिस के मंगलवार देर रात किसानों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में आज किसानों ने चौसा स्थित पॉवर प्लांट में घुसकर हंगामा किया. लाठीचार्ज से गुस्साए किसानों ने पुलिस की एक गाड़ी में भी आग लगा दी.

गौरतलब है कि इसी बात के विरोध में किसान व ग्रामीण पिछले 2 महीने से से भी अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं. इसी मामले में पुलिस ने रात के समय घर में घुसकर महिलाओं, पुरुषों, बच्चों पर लाठी बरसाई है. बता दें कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दिखाया जा रहा है कि पुलिस किस तरह से घर में घुसकर लोगों के साथ अभद्रपूर्ण व्यवहार कर रही है. उनके साथ मारपीट रही है.

यह है मामला

कल रात 12:00 बजे बनारपुर में घर में घुसकर सो रहे किसानों पर बिहार पुलिस ने अचानक लाठियां बरसा दीं. पिछले 2 महीने से उचित मुआवजे की मांग को लेकर यह किसान आंदोलन कर रहे थे. इस घटना का वीडियो साझाकर पीड़ित किसानों के परिजन पूछ रहे हैं कि अपराधियो के सामने घुटने टेक देने वाली पुलिस ने आखिर हमें इतनी बर्बरता से क्यों मारा

About Ragini Sinha

Check Also

Bihar Diwas 2023: आज 110 साल का हुआ बिहार

आज 110 साल का हुआ आज बिहार 1912 में बांग्लादेश से अलग हुआ था बिहार  …