Breaking News
coronavirus news

CoronaVirus :देश में तेजी से बढ़ते मामले, 24 घंटे में 64,553 नए मामले आए सामने

•24 लाख 61 हजार के पार हुए मामले
•कोरोना वायरस के 64,553 नए मामले
•मृत्यु दर घटकर 1.95%

नेशनल डिस्क: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों लगातार तेजी से बड़ना जारी है। शुक्रवार सुबह अपडेट किए गए आंकड़े के अनुसार 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,553 नए मामले सामने आए । और 1,007 लोगो की मौतें हो गई हैं। सात दिनों से लगातार 60,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 24 लाख 61 हजार के पार पहुंच गया है। लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या साढ़े 17 लाख से ज्यादा हो गई है और जांच में तेजी आई है।

corona news

देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 24,61,191 है। जिनमें से 6,61,595 मामले सक्रिय हैं। 26.88 फीसदी मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। 17,51,556 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं। इसे की साथ कुल मौतों की संख्या 48,040 हो गई है। इन इंफेक्टेड मामलों में कुछ विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। देश में कोरोना मरीज़ों के ठीक होने की दर इन आंकड़ों के मुताबिक बढ़कर 71.17% हो गई है। जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है। मृत्यु दर घटकर 1.95% हो गई है।

corona news

13 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 2,76,94,416 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,48,728 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़े के अनुसार कल 13 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 2,76,94,416 सैंपल टेस्ट किए गए , इनमें से 8,48,728 सैंपल टेस्ट गुरुवार को किया गया, यह अब तक एक दिन में टेस्ट परीक्षण नमूनों की सर्वाधिक संख्या है।

About admin

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …