Breaking News

Fire In Thailand: थाईलैंड में एक नाइट क्लब में लगी आग, 40 लोगों की मौत

  • थाईलैंड में एक नाइट क्लब में लगी आग

  • आग की चपेट में आने से 40 लोगों की मौत

इंटरनेशनल न्यूज: थाईलैंड में शुक्रवार एक नाइट क्लब में जबर्दस्त आग लग गई। आग की चपेट में आने से 40 लोगों की मौत और 10 बुरी तरह झुलस गए हैं। नाइट क्लब में आग की घटना चोनुबरी प्रांत के सट्टाहिप जिले में हुई। इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है।

मरने वाले सभी लोग थाइलैंड के निवासी: पुलिस
पुलिस अधिकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार देर रात की है। इस घटना में मरने वाले सभी थाईलैंड के ही रहने वाले थे। राहत व बचाव कार्य में जुटे सवांग रोजनाथम्मासथान फाउंडेशन के हवाले से बैंकाक पोस्ट ने खबर दी है कि आग में झुलसने से 40 लोगों की मौत हो गई है।

इस घटना में 40 लोगों की हुई मौत: पुलिस कर्नल
पुलिस कर्नल वुटिपोंग सोमजाई ने टकहा, ‘सट्टाहिप जिले के माउंटेन बी नाइट क्लब में शुक्रवार रात करीब 1 बजे आग लगी। इस घटना में 40 लोगों की मौत हो गई है और सभी पीड़ित सभी लोग थाईलैंड के नागरिक थे।

यह नाइट क्लब रंगीन रातों के लिए मशहूर था। यहां बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटक भी पहुंचते थे। सोशल मीडिया में वायरल आग के वीडियो में लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर भागते देखा जा रहा है। लोग जान बचाने के लिए चीखते नजर आए। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल रहा है।

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …