हाइवे पर घने कोहरा के कारण वाहन टकराए,
दुर्घटना में दो कैन्टर चालकों की मौत,
घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा,
मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हाउस में भेजा,
(उत्तररप्रदेश डेस्क) जिले के अकराबाद थानाक्षेत्र अन्तर्गत हाइवे पर बीच सुबह छः बजे से आठ बजे के बीच सुबह घने कोहरा के चलते करीब दो दर्जन वाहन टकरा गए। इसमें छह रोडवेज बस, पांच कैंटर एक टैक्टर समेत कार, स्कूटी व अन्य गाड़ियां शामिल हैं। हालांकि, कोहरे की वजह से पुलिस पिकेट भी अन्य गाड़ियों से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इन दुर्घटना में दो कैन्टर चालकों की मौत हो गई, जबकि कई जख्मी हो गए।
घटनास्थन पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। इसके अलावा मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हाउस में भेजा है। अकराबाद थाना प्रभारी प्रभारी एमपी सिंह के मुताबिक, हाइवे पर कोहरे के कारण करीब पन्द्रह वाहनों की भिड़ंत हुई है।
जिसमें दो कैंटर चालक अशोक कुमार पुत्र ओमप्रकाश व कल्लू उर्फ योगेन्द्र निवासी निधौली कला एटा की मौत हुई है।जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल भेजा गया है। उधर, गंगीरी के राजगहीला पर भी घने कोहरे में दो कार टकरा गईं, पर कोई घायल नहीं हुआ।