पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन
बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर दी जानकारी
नेशनल डेस्क: भारत के पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अभिजीत ने ट्वीट किया: भारी मन के साथ यह आपको सूचित करना पड़ रहा है कि आरआर अस्पताल के डॉक्टरों के सर्वोत्तम प्रयासों और पूरे भारत में लोगों से प्रार्थना, दुआओं और प्रार्थनाओं के बावजूद मेरे पिता श्री #PranabMukherjee का निधन हो गया है! मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं।
बता दें कि अस्पताल ने आज ही एक बुलेटिन जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि, “प्रणब मुखर्जी की हालत में रविवार के बाद से गिरावट दर्ज की गई है। फेफड़े में संक्रमण के कारण उनके कुछ अन्य अंगों की कार्यप्रणाली भी प्रभावित हो रही है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनकी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है। वह लगातार गहरी बेहोशी में और वेंटीलेटर पर हैं।” पूर्व राष्ट्रपति के मस्तिष्क में जमे खून के थक्के को हटाने के लिए पिछले दिनों उनका ऑपरेशन भी किया गया था।