Breaking News

कर्मचारियों की छंटनी पर ट्विटर के पूर्व CEO ने मांगी माफी, कहा – मेरी गलती…

  • ट्विटर में कर्मचारियों की छंटनी

  • ट्विटर के पूर्व CEO का ट्वीट

  • जैक डोर्सी ने मांगी माफी

  • छंटनी के लिए मैं जिम्मेदार – डोर्सी

टेक डेस्क: ट्विटर (Twitter) के कर्मचारियों की छंटनी के बाद कंपनी के को-फाउंडर (Co-Founder) और पूर्व सीईओ ने दुख जताया। जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने उन कर्मचारियों से माफी मांगी है, जिन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है।

जैक डोर्सी ने मांगी माफी

पॉपुलर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर में छंटनी पर जैक डोर्सी ने कहा कि इन सभी चीजों के लिए मुझे जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मुझे बहुत से लोग मुझसे नाराज हैं। डोर्सी ने लिखा कि कंपनी को तेजी से विकसित करने के लिए उन्हें खेद है। उन्होंने लिखा कि मैं इसके लिए माफी चाहता हूं।

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के लिए BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, कई बड़ी घोषणाएं

ट्विटर के पूर्व सीईओ का नोट

ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर लिखा कि ट्विटर पर अतीत और वर्तमान मजबूत और लचीला है। वे हमेशा एक रास्ता खोज लेंगे चाहे वह क्षण कितना भी कठिन क्यों न हो। मुझे एहसास है कि बहुत से लोग मुझसे नाराज हैं। डोर्सी ने आगे लिखा कि हर कोई इस स्थिति में क्यों है, इसकी जिम्मेदारी मेरी है, मैंने कंपनी को बहुत जल्दी बड़ा आकार दिया। मैं इसके लिए माफी चाहता हूं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में हवा की हालत खराब, एक्यूआई 340 रिकॉर्ड

ट्विटर अधिग्रहण के बाद छंटनी

बता दें कि, टेसला (Tesla) कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था। कंपनी के अधिग्रहण के बाद मस्क ने कई लोगों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिसके बाद से जैक डोर्सी ने दुख जताया है।

About Mansi Sahu

Check Also

Airtel के 5जी नेटवर्क पर कस्टमर्स की संख्या एक करोड़ से ज्यादा

एयरटेल 5 जी प्लस सर्विस देश के सभी राज्यों में उपलब्ध 10 लाख यूनिक कस्टमर्स …