चार दिवसीय विराट किसान मेले का शुभारंभ
सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने किया शुभारंभ
किसान संगोष्ठी का होगा आयोजन
तकनीकी एवं प्रौद्योगिकी की मिलेगी जानकारी
उत्तरप्रदेश डेस्क:- बलिया में पारंपरिक दादरी मेले में चार दिवसीय किसान मेले एवं प्रदर्शनी का आयोजन 17 से 20 नवंबर तक किया जा रहा है। इस मेले में जिले के किसान प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में किसान संगोष्ठी का आयोजन होगा, जिसमें विशेषज्ञों की ओर से विभिन्न विषयों पर किसानों को आधुनिक तकनीकी एवं प्रौद्योगिकी की जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
सांसद का किया गया स्वागत
जनपद में कृषि सूचना तंत्र एवं सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त रहे । सांसद कि द्वारा ही फीता काटकर और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । सांसद के पहुंचने पर उनका इन्द्राज उप कृषि निदेशक, धमेन्द्र कुमार सिंह जिला कृषि अधिकारी, संतोष यादव भूमि संरक्षण अधिकारी के साथ-साथ कृषक खड़क बहादुर तिवारी, अतरेश सिंह,विनोद कुमार उपाध्याय, वंश बहादुर सिंह, विनोद सिंह, सतीश यादव, अभिनव मिश्रा, एवं गणेश यादव ने स्वागत किया ।
ये भी पढ़ें:-बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा के बाद इन सेलेब्रिटिज को भी आ चुका है हार्ट अटैक
डॉ रजनीश श्रीवास्तव ने दी जानकारी
इस दौरान डा0 रजनीश श्रीवास्तव भारतीय सब्जी उत्पादन संस्थान वाराणसी के द्वारा मटर, टमाटर, गोभ्ज्ञी एवं प्याज की उन्नतशील प्रजातियों के बारे में जनकारी प्रदान की गयी। कृषि विशेषज्ञ श्री गोपाल राम डॉ चंदन सिंह पशुपालन व हरिशंकर वर्मा खाद्य प्रसंस्करण विशेषज्ञ, द्वारा कृषक बंधुओं को खेती किसानी पर विभागीय जानकारी प्रदान की गयी।
सांसद ने बताए 3 मंत्र
सांसद वीरेन्द्र सिंह ’’मस्त’’ जी ने विराट किसान मेले में कहा कि ’कृषि की अर्थव्यवस्था शक्तिशाली होने पर ही देश की अर्थव्यवस्था समृद्ध हो सकती है, उन्होने अपने उद्बोधन में जनपद के कृषको कोे खेती हेतु तीन मंत्र बताते हुए कहा कि कृषक अधिक उत्पादन, कम लागत, व अधिक पैसे में अपने उत्पादन को विक्री कर अपने आय को दुगुना कर सकते है। माननीय सांसद जी द्वारा मेले में 48 कृषकों को चना, मसूर के निःशुल्क मिनीकीट एवं यंत्रों के प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया।
उरर्वकों से संबंधित लगाए गए स्टॉल
किसान मेले में सुमील केमिकल्स, श्रीराम फर्टिलाइजर, कृषि यंत्र, फसल बीमा, गन्ना, पशुपालन समाज कल्याण, बाल विकास कृषि रक्षा, भूमि परीक्षण, मलेरिया, खाद, बीज एवं उर्वरकों से संबंधित स्टाल लगाये गये, जहां पहुंचकर किसानों ने जानकारी ली।कार्यक्रम के अन्त में उप कृषि निदेशक, बलिया के द्वारा मेले में आये हुए किसानों को धन्यवाद दिया कार्यक्रम का संचालन संतोष यादव भूमि संरक्षण अधिकारी, बलिया द्वारा किया गया।
ये भी पढ़ें:-गुजरात चुनाव को लेकर एक्टिव बीजेपी,गांधीनगर दक्षिण सीट से अल्पेश ठाकोर ने भरा नामांकन