Breaking News

सोना फिर हुआ सस्ता, चांदी की बढ़ी चमक, जानें आपके शहर में क्या है भाव ?

  • सोने की कीमतों में आई गिरावट
  • सोने की कीमतें 55,200 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 54,440 रुपये हुई 
  • चांदी की कीमतें 65500 रुपये से बढ़कर 66300 प्रति 10 ग्राम हो गई

नेशनल डेस्क: भारत में आज सोने की कीमतें 55,200 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 54,440 रुपये हो गई। जबकि चांदी की कीमतें 65500 रुपये से बढ़कर 66300 प्रति 10 ग्राम हो गई। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 49,900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चेन्नई में 49,240 रुपये हो गई।

 

गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में यह दर 50,400 रुपये थी। चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 53,720 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. लखनऊ में 22 और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 49910 और 54450 प्रति 10 ग्राम थी। यही दरें पटना में 50410 और 51410 प्रति 10 ग्राम थी।

एमसीएक्स पर अक्टूबर का सोना वायदा 1.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,448 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी सितंबर वायदा 65,976 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।.एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने का भाव 252 रुपये घटकर 52,155 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

 

पिछले कारोबार में सोना 52,407 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 462 रुपये बढ़कर 68,492 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो कि पिछले बंद भाव 68,030 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

एक रिपोर्ट के अनुसार एचडीएफसी सिक्योरिटीज सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 252 रुपये कम रही।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूत रुख दिखा और प्रति औंस 1,949 डॉलर और चांदी 27.33 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। 2020-21 अप्रैल-जुलाई की अवधि में देश का गोल्ड इम्पोर्ट 81.22 प्रतिशत घटकर 2.47 बिलियन डॉलर (लगभग 18,590 करोड़ रुपये) रह गया, जो मांग में भारी गिरावट के कारण हुआ।

 

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …