Breaking News

Gopal Italia: दिल्ली पुलिस ने आप नेता गोपाल इटालिया को हिरासत में लिया

  • दिल्ली पुलिस ने आप नेता गोपाल इटालिया को हिरासत में लिया

  • पीएम मोदी और महिलाओं पर विवादित बयान पर घिरे

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महिलाओं पर विवादित बयान देकर घिरे आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने गुरूवार को हिरासत में ले लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने पीएम मोदी पर उनके अमर्यादित टिप्पणी को लेकर नोटिस जारी किया था। गोपाल इटालिया पूछताछ के लिए एनसडब्ल्यूि के दफ्तर पहुंचे थे, जहां से दिल्ली पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर सरिता विहार थाने लेकर गई है।

मैं गोपाल हूं, कंस की औलादों से डरने वाला नहीं', पुलिस हिरासत से छूटने के  बाद AAP नेता ने लगाए आरोप - I am not afraid of Kansa children AAP leader  Gopal

दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से पहले आप के गुजरात प्रमुख ने एक भावनात्मक ट्वीट किया, जिसमें खुद को सरदार का पटेल का वशंज बताते हुए बीजेपी को पटेल विरोध बताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, एनसडब्ल्यूर चीफ़ मुझे जेल में डालने की धमकी दे रही है। मोदी सरकार पटेल समाज को जेल के सिवा दे ही क्या सकती है। बीजेपी पाटीदार समाज से नफ़रत करती है। मैं सरदार पटेल का वंशज हूँ। तुम्हारी जेलों से नहीं डरता। डाल दो मुझे जेल में। इन्होंने पुलिस को भी बुला लिया है। मुजे धमका रहे है।

एनसडब्ल्यूi के कार्यालय के बाहर आप का प्रदर्शन
गोपाल इटालिया के आने से पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में राष्ट्रीय महिला आयोग के दफ्तर के बाहर जमा हो गए थे और प्रोटेस्ट कर रहे थे। एनसडब्ल्यूM की चीफ रेखा शर्मा ने आप समर्थकों पर दफ्तर में जबरदस्ती घुसने का प्रयास करने का आरोप लगाया। शर्मा ने बताया कि गोपाल इटालिया का बयान और लिखित बयान मेल नहीं खाता है। उन्होंने उचित जवाब नहीं दिया। मैंने पुलिस से उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।

Gopal Italia appointed as a state president of Gujarat Aam Aadmi Party | AAP  ने 2017 में गुजरात के मंत्री पर जूता फेंकने वाले गोपाल इटालिया को संयोजक  नियुक्त किया | Hindi News, प्रदेश

पीएम पर इटालिया के विवादित बोल
पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था, जिसमें गुजरात आप प्रमुख गोपाल इटालिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री के गुजरात दौरों को नौटंकी करार दिया था। वे बार-बार अपने बयान में अपशब्दों का जिक्र कर रहे थे। इटालिया ने कहा है कि क्या इससे पहले किसी प्रधानमंत्री ने कोई नौटंकी की है ?

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …