दिल्ली पुलिस ने आप नेता गोपाल इटालिया को हिरासत में लिया
पीएम मोदी और महिलाओं पर विवादित बयान पर घिरे
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महिलाओं पर विवादित बयान देकर घिरे आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने गुरूवार को हिरासत में ले लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने पीएम मोदी पर उनके अमर्यादित टिप्पणी को लेकर नोटिस जारी किया था। गोपाल इटालिया पूछताछ के लिए एनसडब्ल्यूि के दफ्तर पहुंचे थे, जहां से दिल्ली पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर सरिता विहार थाने लेकर गई है।
दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से पहले आप के गुजरात प्रमुख ने एक भावनात्मक ट्वीट किया, जिसमें खुद को सरदार का पटेल का वशंज बताते हुए बीजेपी को पटेल विरोध बताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, एनसडब्ल्यूर चीफ़ मुझे जेल में डालने की धमकी दे रही है। मोदी सरकार पटेल समाज को जेल के सिवा दे ही क्या सकती है। बीजेपी पाटीदार समाज से नफ़रत करती है। मैं सरदार पटेल का वंशज हूँ। तुम्हारी जेलों से नहीं डरता। डाल दो मुझे जेल में। इन्होंने पुलिस को भी बुला लिया है। मुजे धमका रहे है।
. @NCWIndia चीफ़ मुझे जेल में डालने की धमकी दे रही है। मोदी सरकार पटेल समाज को जेल के सिवा दे ही क्या सकती है। बीजेपी पाटीदार समाज से नफ़रत करती है। मैं सरदार पटेल का वंशज हूँ। तुम्हारी जेलों से नहीं डरता। डाल दो मुझे जेल में। इन्होंने पुलिस को भी बुला लिया है। मुजे धमका रहे है।
— Gopal Italia (@Gopal_Italia) October 13, 2022
एनसडब्ल्यूi के कार्यालय के बाहर आप का प्रदर्शन
गोपाल इटालिया के आने से पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में राष्ट्रीय महिला आयोग के दफ्तर के बाहर जमा हो गए थे और प्रोटेस्ट कर रहे थे। एनसडब्ल्यूM की चीफ रेखा शर्मा ने आप समर्थकों पर दफ्तर में जबरदस्ती घुसने का प्रयास करने का आरोप लगाया। शर्मा ने बताया कि गोपाल इटालिया का बयान और लिखित बयान मेल नहीं खाता है। उन्होंने उचित जवाब नहीं दिया। मैंने पुलिस से उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।
पीएम पर इटालिया के विवादित बोल
पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था, जिसमें गुजरात आप प्रमुख गोपाल इटालिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री के गुजरात दौरों को नौटंकी करार दिया था। वे बार-बार अपने बयान में अपशब्दों का जिक्र कर रहे थे। इटालिया ने कहा है कि क्या इससे पहले किसी प्रधानमंत्री ने कोई नौटंकी की है ?