85वें पूर्ण अधिवेशन में शामिल होने रायपुर पहुंची प्रियंका
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम पहुंचे एयरपोर्ट
सड़क पर फूल बिछाकर किया स्वागत
छत्तीसगढ़ डेस्क: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी के 85वें पूर्ण अधिवेशन में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंची गई हैं। एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम पहुंचे। एयरपोर्ट से अधिवेशन स्थल तक जाने के दौरान कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। सड़क पर फूल बिछाकर और फूलों की बारिश कर प्रियंका गांधी वाड्रा का स्वागत किया गया।
महाधिवेशन के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रायपुर पहुंच गई है। रायपुर पहुंचने के बाद प्रियंका गांधी में एयरपोर्ट के बाहर रोड शो किया। बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर प्रियंका गांधी का भव्य स्वागत किया। इस दौरान लाल गुलाब से कार्पेट बिछाकर कांग्रेसियों ने प्रियंका गांधी का स्वागत किया। प्रियंका गांधी ने कहा कि इस तरह से मेरा स्वागत किया गया मुझे बहुत खुशी हुई। बहुत सुंदर तरीके और प्रेम से स्वागत हुआ है। इसके साथ ही CM भूपेश बघेल ने कहा, बहुत उत्साह है छत्तीसगढ़ में युवक, युवती सब स्वागत में पहुंचे है।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बीते रविवार को कहा था कि इस महाधिवेशन में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी एकजुटता के संदर्भ में चर्चा की जाएगी एवं आगे का रुख तय किया जाएगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि कांग्रेस की मौजूदगी के बिना देश में विपक्षी एकता की कोई भी कवायद सफल नहीं हो सकती। देश में विपक्षी एकजुटता की कवायद से जुड़ी चर्चा को पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बयान से बल मिला था। नीतीश कुमार ने गत 18 फरवरी को कहा था कि कांग्रेस को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से बने माहौल का लाभ उठाते हुए भाजपा विरोधी दलों को एकजुट कर गठबंधन बनाना चाहिए और अगर ऐसा हो गया तो 2024 के लोकसभा चुनाव में अभी 300 से ज्यादा सीट वाली भारतीय जनता पार्टी को 100 से भी कम सीट पर समेटा जा सकता है।
कांग्रेस का यह महाधिवेशन ऐसे समय हो रहा है कि जब आगामी लोकसभा चुनाव में करीब एक वर्ष का समय बचा है और विपक्षी एकजुटता के संदर्भ में लगातार चर्चा हो रही है। विपक्षी एकजुटता को लेकर चल रही चर्चा के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 21 फरवरी को नगालैंड में कहा कि अगले साल केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई में गठबंधन सरकार बनेगी, हालांकि इसके अगले ही दिन दिल्ली में उन्होंने कहा कि साथी दलों के साथ मिलकर सामूहिक रूप से सरकार का गठन किया जाएगा।