Breaking News
yogi with har ghar jal new

लोकसभा चुनाव के लिए ट्रंप कार्ड साबित होगी हर घर नल योजना-योगी

  • योगी सरकार ने हर घर योजााकी  खुद शुरू की मॉनिटरिंग

  • योजना का लाभ हर तबके तक जल्द से जल्द पहुंचाने की तैयारी 

  • उज्जवला योजना की तर्ज पर महिलाओं को साधने पर हो रहा काम

यूपी डेस्‍क: मोदी और योगी सरकार का देश की आधी आबादी पर खासा फोकस है। अगर इनके तमाम ड्रीम प्रोजेक्ट पर ध्यान दिया जाए तो ज्यादातर योजनाएं महिलाओं पर केंद्रित हैं ताकि देश की आधी आबादी खासकर ग्रामीण इलाके की सशक्त हो सके। मोदी सरकार ने खासकर ग्रामीण महिलाओं को पानी को लेकर होने वाली समस्या से निजात दिलाने के लिए बड़ी पहल करते हुए हर घर नल योजना शुरू की। अब सीएम योगी ने इस योजना को रफ्तार देते हुए अधिकारियों को रोजाना प्रगति रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। सीएम खुद इस योजना की मॉनिटरिंग अपने स्तर से कर रहे हैं। वर्ष 2024 के लोक सभा चुनाव से पहले यूपी में योगी सरकार ने हर घर नल, हर घर जल योजना को तेज कर दिया है ताकि इसका लाभ आगामी  लोक चुनाव में मिल सके।

yogi with har ghar jal upग्रामीण इलाकों की एक करोड़ से अधिक जनसंख्या को होगा लाभ

मुख्यमंत्री योगी की मॉनिटरिंग के बाद जल शक्ति मंत्रालय ने जल जीवन मिशन के तहत बुंदेलखंड और विंध्य समेत प्रदेश के 43,909 गांवों में हर घर नल, हर घर जल योजना का काम युद्ध स्तर पर तेज कर दिया गया है। सीएम की मॉनिटरिंग का ही असर है कि अब तक प्रदेश में 40 लाख 86 हजार 991 फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन दिये जा चुके हैं। वहीं इस योजना से ग्रामीण इलाकों की 1 करोड़ 53 लाख 87 हजार 180 जनसंख्या काे लाभ होगा।

har ghar jal yojna योजना से हर घर की महिलाओं को मिल रहा रोजगार

जल शक्ति मंत्रालय के अनुसार हर घर नल योजना के तहत ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को बड़ी तादाद में रोजगार उपलब्ध हो रहा है। योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में करीब डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। 4 अगस्त तक प्रदेश की 1 लाख 85 हजार से अधिक महिलाओं ने पानी की जांच का प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। वहीं प्रशिक्षित महिलाओं ने पानी के 10 लाख से अधिक सैंपल की जांच पूरी कर ली है। इसके साथ ही करीब 4 लाख 57 हजार महिलाओं को पानी के सैंपल की जांच का प्रशिक्षण दिया जाना है। इसके साथ ही योजना से प्रदेश में प्रत्यक्ष रूप से 7 लाख 56 हजार 522 रोजगार सृजित किया जा रहा है। इसके तहत प्लंबर, फिटर, ऑपरेटर, केयरटेक, सिक्योरिटी गार्ड संविदा के आधार पर रखे जाएंगे। इससे पहले सभी को मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा।

एक नजर में हर घर नल से जल योजन 

– 43 हजार से अधिक गांव में चल रही योजना

– 40 लाख से अधिक एफएचटीसी कनेक्शन दिये जा चुके अब तक

– 1.5 करोड़ से अधिक ग्रामीण जनसंख्या को होगा लाभ

– 1.85 लाख से अधिक ग्रामीण महिलाओं ने पानी का प्रशिक्षण पूरा किया

About admin

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …