Breaking News

कोरोनाकाल में कैसे होंगे चुनाव ? जानें निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी ये नई गाइडलाइन

नेशनल डेस्क: 

  • आगामी चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने जारी की गाइडलाइन
  • अब प्रत्याशियों को अपना नामांकन ऑनलाइन दाखिल करना होगा

कोरोना महामारी के बीच देश के कई राज्यों में चुनाव होना है और चुनाव आयोग के लिए ये काम किसी चुनौती से कम नहीं है। वहीं आयोग ने कोरोना काल में चुनाव कैसे हो?  इसे लेकर गाइडलाइन जारी की है। बता दें कि आगामी दिनों में बिहार में विधानसभा चुनाव, मध्यप्रदेश में उपचुनाव होना है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार अब प्रत्याशियों को अपना नामांकन ऑनलाइन दाखिल करना होगा। चुनाव संबंधी गतिविधियों के दौरान फेस मास्क पहनना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

वहीं, प्रचार के लिए उम्मीदवारों को भी निर्देश जारी किया गया है। चुनाव प्रचार के दौरान डोर टू डोर कैंपेनिंग के लिए उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा पांच लोग साथ हो सकते हैं। कोरोना का संक्रमण नहीं फैले इसके लिए चुनाव आयोग ने अपनी गाइडलाइन में कहा है कि मतदाताओं को वोटिंग से ठीक पहले दस्ताने (ग्लव्स) दिए जाएंगे। मतदाताओं को मास्क लगाना होगा। अगर पहचान के लिए जरूरत पड़ी तो उन्हें चेहरे से मास्क हटाना होगा।

 

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …