फ्लोरिडा में इयान तूफान ने ढ़ाया कहर
अब तक 47 लोगों की मौत
पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के फ्लोरिडा में ‘इयान’ तूफान ने जबरदस्त तबाही मचाई है। तूफान से सबसे अधिक फोर्ट मायर्स शहर हुआ है। 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा ने शहर में तबाही मचाई है। अब तक इस प्राकृतिक आपदा में 47 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
तूफान के बाद आई बाढ़ में डूबने के कारण हुई मौतें
राज्य के डॉक्टरों का कहना है कि अधिकतर मौतें तूफान के बाद आई बाढ़ में डूबने के कारण हुआ। फ्लोरिडा के अलावा पश्चिमी क्यूबा और साउथ कैरोलिना भी इयान तूफान से प्रभावित हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में अमेरिका अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि शनिवार को 1 हजार से अधिक लोगों को फ्लोरिडा के दक्षिणी – पश्चिमी तट से सुरक्षित निकाला गया है।
My sincere condolences and heartfelt sympathies to @POTUS @JoeBiden for the loss of precious lives and devastation caused by Hurricane Ian. Our thoughts are with the people of the United States in these difficult times.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2022
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूफान इयान से अमेरिका को हुए जान माल की क्षति पर शोक प्रकट किया और राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, तूफान इयान से जनजीवन की हानि और तबाही के लिए मैं राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति प्रकट करता हूं। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं अमेरिका के लोगों के साथ है।