रामबन में आतंकियों ने पुलिस फोर्स पर ग्रेनेड फेंका
गजनवी फोर्स ने ली जिम्मेदारी
सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन
नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर के रामबन में आतंकियों ने पुलिस फोर्स पर ग्रेनेड फेंका है। इस हमले में किसी जान-माल के कोई नुकसान होने की सूचना नहीं आई है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन चला रही है।
सर्च ऑपरेशन में एसओजी और सेना की टीमें शामिल है। इस हमले के बाद सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं। जानकारी के मुताबिक, ये हमला मंगलवार सुबह पांच बजे रामबन के गुल इलाके में हुआ। आतंकियों ने इस इलाके में स्थित एक पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड फेंका और वहां से फरार हो गए।
Suspected Explosion near the outer wall of a Police post in Gool area of Ramban district. Investigation underway: J&K Police
— ANI (@ANI) August 2, 2022
गजनवी फोर्स ने ली जिम्मेदारी
जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि घटनास्थल से एक लेटर बरामद हुआ है, जिसमें दावा किया गया है कि ये हमला आतंकी संगठन जम्मू कश्मीर गजनवी फोर्स द्वारा किया गया है। बाबा अमरनाथ की यात्रा रामबन से गुजरती है। इसलिए सुरक्षा एजेंसियों को ये भी शक है कि आतंकी अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को निशाने बनाने के फिराक में थे।
बता दें कि जम्मू कश्मीर का रामबन जिला आतंकी गतिविधियों के लिहाज से हमेशा काफी संवेदनशील रहा है। पिछले महीने ही सुरक्षाबलों ने यहां एक आतंकवादियों के एक संदिग्ध ठिकाने का भंडाफोड़ किया था। सुरक्षाबलों ने यहां से भारी मात्रा में गोला – बारूद और विस्फोटक बरामद किए थे। राष्ट्रीय रायफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में इस ठिकाने के बारे में पता चला था।