सीएम योगी का पुलिस विभाग को तोहफा
आवासीय भवनों का किया वर्चुअली लोकार्पण
‘यूपी की कानून व्यवस्था देश के लिए बनी नजीर’
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आज लोक भवन में आयोजित पुलिस विभाग के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से बटन दबाकर पुलिस विभाग के 144 आवासीय एवं अनावासीय भवनों का लोकार्पण किया। बता दें कि इनमे आगरा, कौशांबी, अलीगढ़ सहित कई जिलों के पुलिस भवन शामिल हैं। पुलिस विभाग के 144 आवासीय एवं अनावासीय भवनों के लोकार्पण के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं करोड़ों की इन 144 परियोजनाओं को दुनिया के सबसे बड़े पुलिस बल को सौंपते हुए अत्यंत खुश हूं।
यह भी पढ़ें: मायावती ने जेल में रमाकांत यादव से अखिलेश की मुलाकात पर साधा निशाना, कहा- आपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी है
मुझे खुशी है कि विगत 5 वर्षों के अंतर्गत किए गए कार्यों का परिणाम आज हमारे सामने हैं। आज से 5 वर्ष पहले यूपी की छवि एक ऐसे राज्य के रूप में थी कि, दुनिया और देश में बीमारों प्रदेश के रूप में गिना जाता था। पहले कोई अपने आप को सुरक्षित नहीं समझता था। जहां पर विकास की कोई सोच नहीं की जो धारणा बन गई थी उसका कारण बदतर कानून-व्यवस्था थी। बीते 5 साल में किए गए कामों का परिणाम आज दिख रहा है। अपराधी के अंदर पुलिस का खौफ होना चाहिए। जिसको लेकर यूपी पुलिस लगातार काम कर रही है। पुलिस में 1.62 हजार लोगों की ज्यादा भर्तियां भी हुई हैं। यूपी की कानून व्यवस्था देश के लिए नजीर बनी है।
बीते विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था एक मुद्दा थी जिसके आधार पर कम से कम आधी आबादी ने सरकार के समर्थन में अपना वोट दिया। प्रदेश में कोई आना नहीं चाहता था। बीते पांच साल में चार लाख करोड़ का निवेश हुआ है। अब देश का हर उद्यमी उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहता है। पहले कोई करना नहीं कर सकता था कि बगैर किसी विवाद के माइक धर्म स्थलों से उतर जाए। लेकिन ऐसा उत्तर प्रदेश में बीते दिनों हुआ है। यह कोई सोच नहीं सकता था कि सड़कों पर को पर धार्मिक कार्यक्रम नहीं होंगे, वह भी यूपी में हुआ है।
यह भी पढ़ें: बिहार विधान मंडल के सत्र से पहले RJD के नेताओं के घर CBI की रेड, लालू यादव की बेटी ने BJP पर किया हमला