भारत और जिंबाब्वे के बीच तीसरा मैच आज
दो मुकाबले जीत चुकी है टीम इंडिया
वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज
खेल डेस्क: भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सोमवार यानी को खेला जाएगा। भारत और जिंबाब्वे के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। सीरीज के पहले दो मैच में भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज अपने नाम कर चुकी है। पहला मैच भारत ने 10 विकेट और दूसरा मैच 5 विकेट के अंतर से अपने नाम किया था।
शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने जीत के लिए मिले 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लक्ष्य को 25.4 ओवर में 5 विकेट रहते हासिल कर लिया और सीरीज अपने नाम कर ली। ऐसे में आइए जानते हैं कि सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कब, कहां खेला जाएगा।
Ind vs Zim 3rd ODI match कब खेला जाएगा
- भारत और जिंबाब्वे के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 22 अगस्त (सोमवार) को खेला जाएगा।
Ind vs Zim 3rd ODI match कहां खेला जाएगा
- भारत और जिंबाब्वे के बीच तीसरा वनडे मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।
Ind vs Zim 3rd ODI match कितने बजे शुरू होगा
- भारत-जिंबाब्वे तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.45 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले होगा।
Ind vs Zim 3rd ODI match का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा
- भारत और जिंबाब्वे के बीच तीसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण फैंस भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।
Ind vs Zim 3rd ODI match की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं
- भारत और जिंबाब्वे के बीच तीसरे वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं। इ
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद।
जिम्बाब्वे
रेजिस चकबवा (कप्तान), रयान बर्ल, तनाका चिवंगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो।