ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शन
प्रदर्शन पर कार्रवाई के खिलाफ प्रस्ताव
अमेरिका ने UN में पेश किया प्रस्ताव
वोटिंग ने भारत ने नहीं लिया हिस्सा
इंटरनेशनल डेस्क: संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनों पर कार्रवाई को लेकर वोटिंग हुई। संयुक्त राष्ट्र महिला आयोग (UN Women Commission) से ईरान (Iran) को कार्रवाई हटाने को लेकर मांग की गई। वोटिंग के दौरान भारत ने हिस्सा नहीं लिया।
ये भी पढ़ें: दिल्ली एसिड अटैक को लेकर एक्शन, ई कामर्स कंपनियों को भेजा गया नोटिस
ईरान UNWC से बाहर
हिजाब विरोधी प्रदर्शनों पर कार्रवाई को लेकर संयुक्त राष्ट्र में भारत के साथ साथ कुल 16 देशों ने भाग नहीं लिया। 29 देशों ने प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग की जिसके बाद ईरान को संयुक्त राष्ट्र महिला आयोग से बाहर कर दिया गया।
अमेरिका ने पेश किया था प्रस्ताव
महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों के खिलाफ नीतियों को लेकर UNWC से ईरान को बाहर कर दिया गया। संयुक्त राज्य अमेरिका (America) ने हिरासत में एक युवती की मौत के विरोध में तेहरान की क्रूर कार्रवाई के बाद संयुक्त राष्ट्र महिला आयोग में एक प्रस्ताव पेश किया था। इसके बाद 54-सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) ने 2022-2026 के शेष कार्यकाल के लिए ईरान को तत्काल प्रभाव से आयोग से हटा दिया।
ये भी पढ़ें: मकान मालिक ने लाश के 3 टुकड़े कर 3 जगह फेंके, पैसे के लालच में की हत्या
ईरान ने जताई आपत्ति
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत, लिंडा थॉमस-ग्रीनफ़ील्ड ने वोट से पहले ECOSOC ईरान को हटाना सही सही ठहराया। उन्होंने कहा कि तेहरान की सदस्यता को आयोग की विश्वसनीयता पर बदसूरत दाग है। वहीं, अमेरिका के इस कदम को लेकर ईरान ने आपत्ति जाहिर की है।